नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए जब 04 अक्टूबर को टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया गया, तब उसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला था। ये बदलाव था रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया जाना। फैंस बीसीसीआई के इस फैसले के बाद काफी निराश दिखे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया काफी अच्छा कर रही थी, इसके बाद भी कप्तानी उनसे छीन ली गई। फैंस उसके बाद से रोहित शर्मा के एक रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे। अब रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपना पहला रिएक्शन दिया है।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी एक अवॉर्ड शो में पहुंचे थे। जहां रोहित शर्मा भी मौजूद थे। इस शो के दौरान रोहित शर्मा से जब ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सवाल पूछा गया। तब रोहित शर्मा ने कहा कि 'ऑस्ट्रेलिया ने हमारे खिलाफ हर बार एक अलग चुनौती पेश की है। वहां कई बार खेलने के बाद, मैं समझता हूं कि क्या उम्मीद करनी चाहिए। उम्मीद है कि हम वहां जाकर वही कर पाएंगे जो भारतीय टीम से अपेक्षित है और परिणाम अपने पक्ष में कर पाएंगे।'
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड दमदार
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा से पसंद आता है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रलिया में वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 वनडे मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 53.12 की औसत और 90.58 की स्ट्राइक रेट से 1328 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने पांच शतक भी जड़े हैं। ऐसे में रोहित को वहां खेलते हुए देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। रोहित 6 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे मैच खेलने जा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी एक अवॉर्ड शो में पहुंचे थे। जहां रोहित शर्मा भी मौजूद थे। इस शो के दौरान रोहित शर्मा से जब ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सवाल पूछा गया। तब रोहित शर्मा ने कहा कि 'ऑस्ट्रेलिया ने हमारे खिलाफ हर बार एक अलग चुनौती पेश की है। वहां कई बार खेलने के बाद, मैं समझता हूं कि क्या उम्मीद करनी चाहिए। उम्मीद है कि हम वहां जाकर वही कर पाएंगे जो भारतीय टीम से अपेक्षित है और परिणाम अपने पक्ष में कर पाएंगे।'
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड दमदार
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा से पसंद आता है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रलिया में वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 वनडे मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 53.12 की औसत और 90.58 की स्ट्राइक रेट से 1328 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने पांच शतक भी जड़े हैं। ऐसे में रोहित को वहां खेलते हुए देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। रोहित 6 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे मैच खेलने जा रहे हैं।
You may also like
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी,` विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
16 साल की लड़की को लग गई गलत` लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख` रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
प्यारेलाल चौराहे बलिया को खोलने का मामला : कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांगा जवाब
निजी विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही वसूली : अजय