श्रीनगर : कश्मीर घाटी में ऑनलाइन आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के तहत काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने रविवार को कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एक महिला सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया गया। इससे पहले दिन में अवैध सिम वितरण पर अंकुश लगाने के लिए कश्मीर जिले में सिम बेचने वालों की दुकानों पर व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया।
10 जगहों पर सीआईके की छापेमारी
सीआईके के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद के ऑनलाइन प्रचार और युवाओं को उग्रवाद की ओर धकेलने से जुड़ी भरोसेमंद जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत श्रीनगर, कुलगाम, बारामूला, शोपियां और पुलवामा में 10 जगहों पर छापेमारी की गई।
कश्मीर घाटी में जॉइंट ऑपरेशन के तहत छापेमारी
प्रवक्ता ने बताया, ऑनलाइन आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई के तहत रविवार को कश्मीर घाटी में जॉइंट ऑपरेशन के तहत छापेमारी की गई। इसका मकसद उग्रवाद और साइबर दुरुपयोग के खिलाफ सख्त संदेश देना है। मौके से कई तरह के सबूत मिले हैं, जिनमें सिम कार्ड, मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य डिजिटल उपकरण शामिल हैं। इन सभी को जांच के लिए भेजा गया है।
घाटी में बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान
पुलिस ने रविवार को आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ चल रहे अभियान को जम्मू क्षेत्र के कई इलाकों में भी विस्तार दिया। अधिकारियो ने बताया, यह कार्रवाई उन स्थानीय आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करो को निशाना बनाकर की जा रही है, जो पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क से जुड़े हुए है। उन्होने बताया कि रामबन, किश्तवाड़, डोडा, कठुआ, रियासी, पुछ और राजौरी जिलों में बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी के दौरान पुलिस टीमों ने कई मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किए, जिससे किसी भी देशविरोधी गतिविधि से जुड़े सबूतो का पता लगाया जा सके।
You may also like

लाल किले के पास हुए विस्फोट से इंटेलिजेंस पर उठे सवाल, दिल्ली में कैसे हुआ इतना बड़ा धमाका?

National Education Day 2025: कैसे अबुल कलाम के सपनों ने बदल दी पढ़ाई की दुनिया? जानिए इस खास दिन की कहानी

गोवा को 'मोस्ट एक्सेसिबल स्टेट' का सम्मान, आईएफएफआई 2025 से लगेगा चार चांद

6 माह में 76% बढ़ गया यह फाइनेंशियल स्टॉक, एफआईआई ने पहले ही खरीद लिए 15 करोड़ शेयर, चार्ट पर स्टॉक और मज़बूत हुआ

पाकिस्तान एयरलाइंस इंजीनियरों का विरोध, उड़ानें प्रभावित




