शिवांगी की साड़ी बेशक कितनी भी सिंपल हो, लेकिन उन्होंने कई सारे एलिमेंट्स जोड़कर अपने लुक को सबसे बेस्ट बना लिया। ब्लाउज भी ऐसा पहना कि एक्ट्रेस का लुक जबरदस्त बन गया। और, फोटो देखते ही हर किसी की नजर सीधा उनके ब्लाउज पर ही गई। अब आप खुद ही देख लीजिए हसीना की सुंदर- सुंदर फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shivangijoshi)
सुपरहिट होते हैं शिवांगी के देसी लुक

शिवांगी जोशी 27 साल की हैं। और, अच्छे से समझती हैं कि कहां स्टाइल दिखाना है और कहां सादगी। तभी तो फोटो में भी बप्पा का आर्शीवाद लेने के लिए वो लाइट बेज टोन वाली साड़ी पहनकर किसी अप्सरा जैसी दिखीं। वैसे शिवांगी के साथ खड़े हर्षद भी किसी से कम नजर नहीं आ रहे हैं। पर एक्ट्रेस की खूबसूरती ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।
प्रिंटेड स्लीव्स वाला पहना है ब्लाउज

साड़ी प्लेन चुनी पर शिवांगी ने साथ में ब्लाउज ऐसा पहना कि उनकी खूबसूरती में चार- चांद लग गए। वो वी कट वाला ब्लाउज पहनी दिख रही हैं। जिसकी स्लीव्स लंबी हैं। और, स्लीव्स पर कलर्स की 3 शेड दी गई हैं। साथ में ब्लाउज की बाजू पर बने फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन भी देसी लुक में एलिगेंस जोड़ने का काम करते दिखे।
सिपंल- सी साड़ी में दिखीं सुंदर
शिवांगी की सुंदर- सी साड़ी के फैब्रिक की बात करें तो वो मिक्सड सिल्क या टिशू सिल्क जैसे कपड़े वाली साड़ी पहनी दिख रही हैं। जिसपर गोल्ड स्ट्राइप्स पैटर्न वाले डिजाइन बने बढ़िया दिखे। वहीं, साड़ी का बॉर्डर को भी गोल्ड रखा गया जिससे देसी लुक में एलिगेंस ऐड हुआ। जो कि प्रिंटेड ब्लाउज के साथ भी मिलकर लुक को परफेक्ट बना गए। और, पल्लू को सुंदर बनाने के लिए इस पर फ्रींज डीटेलिंग दी गई।
इयररिंग्स ने एन्हांस की लुक की ब्यूटी
शिवांगी के हाफ क्लच वाले हेयरस्टाइल की वजह से उनके इयररिंग्स भी खूब फ्लेक्स होते दिखे। जबकि साड़ी के साथ गले में उन्होंने कुछ भी नहीं पहना। लेकिन कानों में हसीना सिल्वर इयररिंग्स पहनी नजर आईं। जिनपर लगी वाइठ पर्ल वाली छोटी- छोटी लटकन बहुत सुंदर दिखी। ऐसे इयररिंग्स सस्ते में भी मिल जाते हैं। और, हर के आउटफिट के साथ ट्यून भी करते हैं।
हर्षद भी नहीं दिखे कुछ कम

42 साल के हर्षद ने भी देसी लुक दिखाया। वो शिवांगी के साथ मैचिंग शेरवानी पहने दिख रहे हैं। जिसपर गोल्ड सुनहरे धागे से फूलों वाले डिजाइन बनाए गए हैं। शेरवानी के कॉलर और बोल्डरशोल्डर एक्टर के लुक को पॉवरफुल भी दिखा गए। वहीं, लुक को मॉर्डन बनाने के लिए शेरवानी के सेंटर पोर्शन पर स्लिट भी जोड़ा गया है।
लुक देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
शिवांगी को हर्षद संग साड़ी वाला अंदाज दिखाते हुए देख लोगों ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी। पहले यूजर ने लिखा, 'नायरा कार्तिक की जोड़ी बेस्ट है।' तो किसी ने लिखा, 'सबसे अच्छी जोड़ी शिवांगी जोशी मोहसिन खान की है। ' तो कई लोगों ने कार्तिक और नायरा के नाम से kaira बनाकर कमेंट सेक्शन में बेस्ट बता दिया।
वैसे शिवांगी के साड़ी वाले लुक से कोई पहनी बार लोगों का दिल नहीं जीता। एक्ट्रेस के देसी लुक हमेशा बेस्ट होते हैं।
You may also like
SBI PO Mains Exam 2025: Important Dates and Exam Pattern
ऐसा` डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने
Karonda Fruit Benefits : खून की कमी से लेकर कैंसर तक, करौंदा है कमाल!
Kalava : सिर्फ एक धागा नहीं, आपकी रक्षा और सेहत का पवित्र बंधन है, जानिए इसे बांधने का सही नियम
एयर कंडीशनर में रात भर सोना हो सकता है नुकसानदेह, जानें क्यों