शायद ही किसी ने अमिताभ बच्चन को ऑनस्क्रीन या पब्लिकली फ्लर्ट करते हुए देखा होगा, पर 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में उन्होंने ऐसा किया। हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट के साथ 82 साल के अमिताभ बच्चन ने ऐसा फ्लर्ट किया कि सबकी हंसी छूट गई। वहीं, उनके वन लाइनर ने फैंस का दिल जीत लिया। यह एपिसोड जल्द ही आएगा, जिसका मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है और यह वायरल हो रहा है।
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के आने वाले एपिसोड में हॉटसीट पर नासिक की विजय चड्ढा बैठीं। उनकी उम्र 60 के आसपास होगी। विजय चड्ढा, अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन निकलीं। विजय एक्टर से यह तक कहने में नहीं चूकीं कि उन्हें उनकी जिंदगी में आने के लिए 25 साल लग गए। यह सुनकर अमिताभ शरमा गए और फ्लर्ट करने लगे।
कंटेस्टेंट विजय चड्ढा का अमिताभ बच्चन पर क्रश, शरमाए बिग बी
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के प्रोमो में विजय चड्ढा, अमिताभ से कह रही हैं, 'आप मिले नहीं सर मुझे, देखो 25 साल लगा दिए।' अमिताभ बच्चन बोले, 'हां ये तो हो गया...फिर विजय चड्ढा जानबूझकर अमिताभ के गाने 'ये कहां आ गए हम' का जिक्र करती हैं, जिससे एक्टर शरमा जाते हैं।
अमिताभ बोले- बहुत कम अवसर मिलता कि महिला के होठों...
इसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी सीट से खड़े होते हैं और विजय को पानी का गिलास देते हैं और उसके बाद नैपकिन देकर बोलते हैं- ये लीजिए और अपना होंठ पोंछ लीजिए। इसके बाद वह नैपकिन वापस मांगते हैं तो विजय मना कर देती हैं। इस पर अमिताभ बच्चन उनके साथ फ्लर्ट करते हुए बोलते हैं, 'नहीं, नहीं, लाइए...बहुत कम अवसर मिलता है कि महिला के होंठों को...' यह सुनकर जहां दर्शक हंसने लगते हैं, वहीं विजय चड्ढ़ा शर्म से लाल हो जाती हैं। वहीं, अमिताभ उस नैपकिन को हंसते हुए अपनी जेब में रख लेते हैं।
क्या जया बच्चन चेक करती हैं पॉकेट? अमिताभ बच्चन ने दिया यह जवाब
इसके बाद विजय चड्ढा, अमिताभ बच्चन से पूछती हैं, 'सर जया जी आपकी पॉकेट चेक नहीं करेंगी?' अमिताभ ने जवाब दिया, 'कभी हो ही नहीं सकता ऐसा। चेक भी किया तो बोल देंगे कि नाक साफ कर के रख दिया। इसे सुनकर तो दर्शक और ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। इस प्रोमो को देख फैंस झूम उठे हैं और अमिताभ की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये होती है हेल्दी फ्लर्टिंग।
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के आने वाले एपिसोड में हॉटसीट पर नासिक की विजय चड्ढा बैठीं। उनकी उम्र 60 के आसपास होगी। विजय चड्ढा, अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन निकलीं। विजय एक्टर से यह तक कहने में नहीं चूकीं कि उन्हें उनकी जिंदगी में आने के लिए 25 साल लग गए। यह सुनकर अमिताभ शरमा गए और फ्लर्ट करने लगे।
कंटेस्टेंट विजय चड्ढा का अमिताभ बच्चन पर क्रश, शरमाए बिग बी
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के प्रोमो में विजय चड्ढा, अमिताभ से कह रही हैं, 'आप मिले नहीं सर मुझे, देखो 25 साल लगा दिए।' अमिताभ बच्चन बोले, 'हां ये तो हो गया...फिर विजय चड्ढा जानबूझकर अमिताभ के गाने 'ये कहां आ गए हम' का जिक्र करती हैं, जिससे एक्टर शरमा जाते हैं।
अमिताभ बोले- बहुत कम अवसर मिलता कि महिला के होठों...
इसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी सीट से खड़े होते हैं और विजय को पानी का गिलास देते हैं और उसके बाद नैपकिन देकर बोलते हैं- ये लीजिए और अपना होंठ पोंछ लीजिए। इसके बाद वह नैपकिन वापस मांगते हैं तो विजय मना कर देती हैं। इस पर अमिताभ बच्चन उनके साथ फ्लर्ट करते हुए बोलते हैं, 'नहीं, नहीं, लाइए...बहुत कम अवसर मिलता है कि महिला के होंठों को...' यह सुनकर जहां दर्शक हंसने लगते हैं, वहीं विजय चड्ढ़ा शर्म से लाल हो जाती हैं। वहीं, अमिताभ उस नैपकिन को हंसते हुए अपनी जेब में रख लेते हैं।
क्या जया बच्चन चेक करती हैं पॉकेट? अमिताभ बच्चन ने दिया यह जवाब
इसके बाद विजय चड्ढा, अमिताभ बच्चन से पूछती हैं, 'सर जया जी आपकी पॉकेट चेक नहीं करेंगी?' अमिताभ ने जवाब दिया, 'कभी हो ही नहीं सकता ऐसा। चेक भी किया तो बोल देंगे कि नाक साफ कर के रख दिया। इसे सुनकर तो दर्शक और ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। इस प्रोमो को देख फैंस झूम उठे हैं और अमिताभ की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये होती है हेल्दी फ्लर्टिंग।
You may also like
उत्तर प्रदेश: बुंदेलखंड का एक गांव जो पांच महीनों के लिए टापू में बदल जाता है
Top-3 खिलाड़ी जिन्होंने T20 एशिया कप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, Rohit और Kohli हैं लिस्ट में शामिल
ल्हासा: केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न जातियों के कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की
शिरोमणि अकाली दल की फतेह रैली 31 अगस्त को मोगा में, सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार पर बोला हमला
बांग्लादेश में अदालतों की जगह ले रही भीड़तंत्र न्याय प्रणाली: रिपोर्ट