Next Story
Newszop

कृष्णा अभिषेक बने चार्ली चैप्लिन, दोनों बेटों के साथ उनकी आखिरी तस्वीर देख हंस-हंस कर सभी हो रहे लोटपोट

Send Push
हाल ही में 16 अप्रैल को चार्ली चैप्लिन की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई और अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन्हें कुछ खास तरह से श्रद्धांजलि दी है। कृष्णा अभिषेक ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह खुद चार्ली चैप्लीन बने दिख रहे हैं। वो इस किरदार में कुछ इस तरह ढले हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।कृष्णा अभिषेक इन तस्वीरों में अकेले नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों के साथ दिख रहे हैं। पहली नजर में आपको ऐसा लग सकता है कि ये शायद रियल चार्ली चैप्लीन की तस्वीर है लेकिन अगले ही पल आपको कैप्शन देखकर माजरा समझ आ जाएगा।
image कृष्णा अभिषेक ने कहा- मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं कृष्णा ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'कुछ सप्ताह पहले चार्ली चैप्लिन की फिल्म देख रहा था और यह आइडिया मन में आया कि मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं, इसलिए यह इस शूट के लिए एकदम सही समय था। मैं हमेशा से हमारे लिए एक खास यादें चाहता था और मैंने वह कैफ्चर कर लिया जो मैं चाहता था। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह सरप्राइज पसंद आएगा।' image लोगों ने कहा- कृष्णा रियल चार्ली चैप्लिन की तरह दिखता हैकृष्णा अभिषेक के इस फोटोशूट को देखकर लोगों ने हैरानी जताई है। अंकिता लोखंडे ने लिखा- सो क्यूट। आम फैन्स ने भी इन तस्वीरों की जमकर तारीफ की है। हालांकि, लगभग हर किसी ने इस पोस्ट की आखिरी तस्वीर को लेकर कॉमेंट किया है और इसे सबसे मजेदार बताया है। कई लोगों ने कहा है- कृष्णा रियल चार्ली चैप्लिन की तरह दिखता है। वहीं काफी लोगों ने हैरानी जताई है और कहा है- बाप रे बाप। लोगों ने इन तस्वीरों को ब्रिलियंट कहा है।
Loving Newspoint? Download the app now