रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक बार फिर कैप्टेंसी टास्क होने वाला है। इस बार घरवालों को दो जोड़ियों के नाम देने हैं। इसके प्रोमो वायरल हो रहे हैं। ये भी दिखाया गया है कि प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट के बीच झगड़ा होता है। वहीं, तान्या मित्तल ने भी अमल मलिक को लेकर मालती चाहर से पंगा लिया।
'बिग बॉस 19' के गुरुवार के प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले एसेंबली रूम में हैं। बिग बॉस उनसे जोड़ी में नाम लिखने को कहते हैं, जिन्हें वो कैप्टेंसी की दावेदारी सौंपना चाहते हैं।
तान्या ने मालती से लिया पंगा
इसके अलावा दिखाया गया है कि चूंकि मालती चाहर अक्सर अमल मलिक के चश्मे और कपड़े यूज करती हैं। तो तान्या ने भी मालती को चिढ़ाने के लिए अमल की टीशर्ट पहनी। ये देखकर अमल और शहबाज बदेशा की हंसी छूट गई। उन्हें देखकर मृदुल तिवारी ने कहा, 'ये लड़की कितनी छिछोरी लगती होगी यार।' वहीं, जब मालती ने तान्या को देखा तो मुस्कुरा दीं। पर तान्या ने अमल और शहबाज से कहा कि मालती के तोते उड़ गए।
फरहाना और प्रणित की हुई लड़ाई
इसके अलावा एक और प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना और प्रणित लड़ रहे हैं। फरहाना कहती हैं, 'तेरे दिमाग में कोई चोट है, जो तुझे समझ नहीं आता। मुझे यहां सर्वाइव करने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है। ये पलटू और दलबदलू है। तू अपनी किस्मत पर हंस। तेरा लॉजिक गिर रहा है एकएक।' वहीं प्रणित पलटकर जवाब देते हैं, 'ये नॉमिनेशन में आ गई, तितर-बितर हो गई है।'
इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेट
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कैप्टन मृदुल तिवारी के अलावा पूरा घर नॉमिनेट हुआ है। इस लिस्ट में अमल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नीलम गिरि और मालती चाहर शामिल हैं।
वीकेंड का वार पर हुआ था डबल एविक्शन
मालूम हो कि पिछले वीकेंड का वार में शो में डबल एविक्शन हुआ था। बसीर अली के अलावा नेहल चुडासमा भी एविक्ट हो गए थे। इससे दर्शक शॉक्ड थे।
'बिग बॉस 19' के गुरुवार के प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले एसेंबली रूम में हैं। बिग बॉस उनसे जोड़ी में नाम लिखने को कहते हैं, जिन्हें वो कैप्टेंसी की दावेदारी सौंपना चाहते हैं।
तान्या ने मालती से लिया पंगा
Tomorrow Episode Promo: Captaincy Contenders. And Tanya Mittal wears Amaal Mallik sweater. #BiggBoss19 pic.twitter.com/7IdNlv5gNg
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 29, 2025
इसके अलावा दिखाया गया है कि चूंकि मालती चाहर अक्सर अमल मलिक के चश्मे और कपड़े यूज करती हैं। तो तान्या ने भी मालती को चिढ़ाने के लिए अमल की टीशर्ट पहनी। ये देखकर अमल और शहबाज बदेशा की हंसी छूट गई। उन्हें देखकर मृदुल तिवारी ने कहा, 'ये लड़की कितनी छिछोरी लगती होगी यार।' वहीं, जब मालती ने तान्या को देखा तो मुस्कुरा दीं। पर तान्या ने अमल और शहबाज से कहा कि मालती के तोते उड़ गए।
फरहाना और प्रणित की हुई लड़ाई
Tomorrow Episode Promo: Farrhana Bhatt vs Pranit More 😱 pic.twitter.com/HQSAE0D929
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 29, 2025
इसके अलावा एक और प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना और प्रणित लड़ रहे हैं। फरहाना कहती हैं, 'तेरे दिमाग में कोई चोट है, जो तुझे समझ नहीं आता। मुझे यहां सर्वाइव करने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है। ये पलटू और दलबदलू है। तू अपनी किस्मत पर हंस। तेरा लॉजिक गिर रहा है एकएक।' वहीं प्रणित पलटकर जवाब देते हैं, 'ये नॉमिनेशन में आ गई, तितर-बितर हो गई है।'
इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेट
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कैप्टन मृदुल तिवारी के अलावा पूरा घर नॉमिनेट हुआ है। इस लिस्ट में अमल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नीलम गिरि और मालती चाहर शामिल हैं।
वीकेंड का वार पर हुआ था डबल एविक्शन
मालूम हो कि पिछले वीकेंड का वार में शो में डबल एविक्शन हुआ था। बसीर अली के अलावा नेहल चुडासमा भी एविक्ट हो गए थे। इससे दर्शक शॉक्ड थे।
You may also like

लिमिटेड एडिशन... अभिषेक शर्मा के बैग के पीछे पड़ गए अर्शदीप और गिल, जमकर उड़ाया मजाक

बृजभूषण सिंह बाल-बाल बचे, मौसम बिगड़ने से हेलिकॉप्टर की खेत में लैंडिंग, बिहार से LIVE कर दी जानकारी

जो अच्छे लोग कमाए, वो साथ... अशोक पंडित ने सतीश शाह की पत्नी मधु संग शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- इनका ध्यान रखना

तुर्की शांति वार्ता विफल होने के बाद भारत ने थामा अफगानिस्तान का हाथ! पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

सिर्फ 150 रुपये रोजाना लगाकर पाएं 19 लाख का बंपर फंड, LIC की ये स्कीम बदल देगी आपके बच्चे का भविष्य!




