एक्ट्रेस निमरत कौर हाल ही 'लाफ्टर शेफ्स' में पहुंचीं और उन्हें देख सभी कंटेस्टेंट्स झूम उठे। एल्विश यादव ने तो निमरत के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया, जिसे देख सब हैरान रह गए। इसके बाद भारती ने जिस तरह से एल्विश को चिढ़ाया, उसे देख सभी हंस पड़े। मेकर्स ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसने फैंस की एक्साइटेंड और बढ़ा दी है।निमरत कौर को 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्हें इस नए एपिसोड का इंतजार है। इसे इस वीकेंड 'जियो हॉटस्टार' पर टेलिकास्ट किया जाएगा। निमरत कौर संग एल्विश यादव की फ्लर्टिंग, भारती ने की खिंचाईप्रोमो में निमरत कौर, एल्विश से कह रही हैं, 'मैंने पहली बार आपको स्माइल करते देखा है।' यह सुनकर एल्विश जवाब देते हैं, 'मैं तो हमेशा स्माइल करता रहता हूं।' उनके बीच की फ्लर्टिंग सभी लोग देखते रहते हैं और हैरान हो जाते हैं। तभी भारती सिंह आकर एल्विश की खिंचाई करती हैं। वह कहती हैं, 'एल्विश भाई के आगे कोई फ्लर्ट कर सकता है क्या?' फिर एल्विश हंसते हुए बोलते हैं-फ्लर्ट तो करा ही नहीं मैंने। फैंस हुए मुरीद, कहा- हमें एल्विश और निमरत की जोड़ी और देखनी है'लाफ्टर शेफ्स 2' के इस प्रोमो पर फैंस के काफी रिएक्शन्स आ रहे हैं। वो शो में निमरत कौर को देख एक्साइटेड हो गए हैं। एक फैन ने लिखा है, 'निमरत और एल्विश यादव की मस्ती बहुत क्यूट लग रही है। हमें इस जोड़ी को साथ में और देखना है।' वहीं कई फैंस ने भारती की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की। एक ने लिखा, 'सिर्फ भारती ही इतनी फनी कॉमेडी कर सकती है, जो अजीब भी ना लगे।' अपनी वेब सीरीज प्रमोट करने पहुंची थीं निमरत कौरमालूम हो कि निमरत कौर के साथ अमोल पराशर भी 'लाफ्टर शेफ्स 2' में पहुंचे थे। दोनों अपनी वेब सीरीज 'कुल: द लेगेसी ऑफ रायसिंग्स' को प्रमोट करने पहुंचे थे। यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा रही है।
You may also like
20 मई मंगलवार के दिन इन राशियों को मिलेगी सबसे बड़ी खुशखबरी
आईपीएल 2025 : हैदराबाद ने लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा, छह विकेट से मैच जीता
जडेजा ने कर दी अलह ही बात, कहा गिल से कुछ मामलों में ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं साईं रिस्कफ्री खेल के साथ...
IPL 2025: LSG बनाम SRH मैच में अभिषेक शर्मा की पारी रही Play of the day
IPL 2025 : CSK के लिए अगले सीजन भी मैदान में उतरेंगे धोनी ... कोच से आया ये जवाब...