Next Story
Newszop

ड्रोन-मिसाइल हमले, साइबर अटैक, एयर डिफेंस... भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में वो 4 चीजें, जो पहली बार हुईं

Send Push
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक (6 से 10 मई) कई मोर्चों पर संघर्ष किया है। दोनों देशों में ये लड़ाई भले ही सिर्फ चार दिन चली लेकिन इस दौरान कई नई चीजें देखने को मिली हैं। दोनों देशों ने ना सिर्फ एक-दूसरे पर हवाई हमले किए बल्कि साइबर अटैक के जरिए भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। दोनों ओर से सीमा पार किए बिना दूसरे के इलाके में अंदर तक वार किए गए। इसके लिए ड्रोन, मिसाइल और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। ये पहली बार है जब इस तरह की लड़ाई दोनों मुल्कों में देखी गई। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के ज्यादातर हमलों को नाकाम करने में कामयाबी पाई।एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संघर्ष के दौरान देखा गया कि पाकिस्तान ने तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल करके 900 किलोमीटर लंबी सीमा पर 36 जगहों पर भारत में हमले किए। पाकिस्तान ने चीन में बनी PL-15 मिसाइलों को उसी से मिले JF-17 लड़ाकू विमानों के जरिए भारत पर पहली बार दागा। भारत ने इसका मुकाबला S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से किया, जो रूस से खरीदा गया है। भारत की ओर से जेट से स्कल्प क्रूज मिसाइलें और हैमर स्मार्ट हथियार दागे गए। भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपनी सीमा के अंदर से ही मिसाइलें दागकर पाकिस्तान में नौ ठिकाने नेस्तानाबूद किए। भारत को S-400 से मिली बढ़तभारत को हालिया संघर्ष में नए हथियारों, खासतौर से S-400 से पाकिस्तान पर बढ़त मिली। हथियारों के साथ-साथ जानकारी के मामले में भी दोनों ओर से लड़ाई हुई है। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बड़े स्तर पर गलत जानकारी फैलाने का अभियान चलाया, ये दुनिया में खुद को पीड़ित और भारत को हमलावर दिखाने के लिए किया गया। पाकिस्तान ने भारत में कई बड़े हमले करने का झूठ अपने देश की मीडिया और सोशल मीडिया पर चलाया।पाकिस्तान की ओर से भारत के S-400 सिस्टम को नष्ट करने, चंडीगढ़ में गोला-बारूद डिपो को खत्म करने और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की अफवाह फैलाई। ये सिर्फ प्रचार नहीं था बल्कि सैन्य और राजनयिक प्रतिक्रियाओं को प्रभावित करने की रणनीतिक कोशिश भी थीं। इस लड़ाई में दोनों देशों पर डिजिटल हमले भी हुए। पाकिस्तान और भारत, दोनों ही ओर से कई ट्विटर अकाउंट और वेबसाइटों को हैक करने के आरोप इस दौरान लगे। भारत-पाक की इस लड़ाई में डीपफेक वीडियो भी सामने आए। एक AI-जनरेटेड वीडियो में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को माफी मांगते हुए दिखाया गया। पाकिस्तान में इसे दिखाकर कहा गया कि भारत डर गया है। भारत के PIB फैक्ट चेक यूनिट ने इसे पूरी तरह फर्जी और गलत बताया। पाक सेना के अफसर अहमद शरीफ चौधरी का भी एक फर्जी वीडियो काफी वायरल हुआ, जो फर्जी था। ये सब सात दशक में कई बार टकरा चुके भारत-पाक की लड़ाई में नया था।
Loving Newspoint? Download the app now