भावनगर। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर में समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता पर जोर तो दिया ही, कांग्रेस पर भी जोरदार निशाना साधा। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया। पीएम मोदी ने कहा कि इसी वजह से भारत वो सफलता हासिल नहीं कर सका, जिसका वो हकदार था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भावनगर के कार्यक्रम में आगे कहा कि लंबे वक्त तक कांग्रेस की सरकारों ने देश को लाइसेंस और कोटा के राज में उलझाए रखा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने दुनिया के बाजारों से हमारे देश को अलग-थलग रखा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों ने युवाओं का बहुत नुकसान किया है।
#WATCH | Gujarat | Addressing a public rally in Bhavnagar, PM Modi says, "...Bharat mein Samarthya ki koi kami nahi hain lekin Azadi ke baad, Congress ne Bharat ke har ek samarthya ko nazar-andaaz kiya..."
— ANI (@ANI) September 20, 2025
"India must become Atmanirbhar and stand strong before the world. India… pic.twitter.com/YHkpO2NFfK
पीएम मोदी ने साफ कहा कि अगर 2047 तक भारत को विकसित बनाना है, तो आत्मनिर्भरता के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। उन्होंने इसके अलावा कार्यक्रम से बताया कि केंद्र की मौजूदा सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या-क्या कर रही है। बता दें कि साल 2014 में केंद्र में सरकार बनाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कई कदम उठाए। उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का मंत्र दिया। जिसके तहत अब उद्योग लगाने के लिए सभी मंजूरी जल्दी मिल जाती है। सिंगल विंडो ऑप्शन से भी जल्दी कंपनियां स्थापित होती हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कई उद्योगों के लिए पीएलआई योजना शुरू की है। ताकि देश के युवाओं को रोजगार मिले और मेक इन इंडिया कार्यक्रम भी तेजी से बढ़े। इसके अलावा दशकों से चले आ रहे कई कानून और नीतियों को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है। भारत में पहले लाइसेंस और कोटा राज के अलावा लालफीताशाही भी काफी थी। इन सभी बंधनों को खत्म करने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। नतीजे में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी 600 अरब डॉलर से ज्यादा के साथ मजबूत हुआ है। हालांकि, अभी तमाम चीजें विदेश से मंगानी होती हैं। इन चीजों में से ज्यादातर को भारत में ही तैयार करने के लिए पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र दिए हैं। जिसका बड़ा असर भी पड़ा है।
The post PM Modi Slams Congress: ‘आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया…युवाओं का भी बहुत नुकसान हुआ’, पीएम मोदी ने साधा निशाना appeared first on News Room Post.
You may also like
योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान- किताबें हैं हमारी सबसे अच्छी दोस्त, स्मार्टफोन छोड़ एक घंटा पढ़ें युवा!
जीजा ने कर डाली ऐसी` जिद कि चलती कार से कूदी साली, जानिए पूरा मामला
मजेदार जोक्स: मेरी साड़ी कैसे लग रही है?
यूपी में बनेगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेंटर, लखनऊ-नोएडा या कानपुर पहली पसंद, AKTU को बड़ी जिम्मेदारी
योगी का मिशन शक्ति 5.0: बेटियों और महिलाओं को नई ताकत देने की शुरुआत!