नई दिल्ली। भूटान से नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने घायलों का हालचाल जाना। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि सभी का बेहतरीन इलाज किया जाएगा। पीएम मोदी ने फिर कहा है कि इस घटना की साजिश रचने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले सोमवार को कार धमाके के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मिले थे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कार धमाके में घायल हुए सभी लोगों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने का पहले ही एलान किया था।
Went to LNJP Hospital and met those injured during the blast in Delhi. Praying for everyone’s quick recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2025
Those behind the conspiracy will be brought to justice! pic.twitter.com/HfgKs8yeVp
पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह भूटान से दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, उससे साफ है कि घायलों के स्वास्थ्य के लिए वो कितने चिंतित हैं। पीएम मोदी ने घायलों से ये भी जाना कि घटना आखिर किस तरह हुई। इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को भूटान में कहा था कि दिल्ली में कार धमाके के बाद वो देर रात तक तमाम एजेंसियों के प्रमुखों से बात कर हालात की खुद जानकारी लेते रहे। पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली कार धमाके की तह तक जाने का काम एजेंसियां करेंगी। पीएम मोदी ने अंग्रेजी में ये भी कहा था कि कार धमाके से जुड़े किसी भी दोषी और साजिश रचने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले जब अप्रैल में पहलगाम का आतंकी हमला हुआ था, उस वक्त भी पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर लौटे थे। दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी ने तमाम एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और वहां की सेना के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को इस शर्त पर स्थगित किया था कि भारत में अब कोई भी आतंकी हमला होता है, तो उसे युद्ध मानते हुए फिर से सैन्य कार्रवाई की जाएगी। अब जिस तरह भूटान से पीएम मोदी ने बयान दिया है, उससे अटकलें लग रही हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर फिर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया जा सकता है।
The post PM Modi Meets Injured Persons In Delhi Car Blast: भूटान से दिल्ली लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिले पीएम मोदी, फिर कहा- दोषियों को नहीं बख्शेंगे appeared first on News Room Post.
You may also like

भारत में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में रिकॉर्ड निचले स्तर 0.25 प्रतिशत पर रही, खाद्य उत्पादों की कीमतें घटीं

5 सालों मेंˈ करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले﹒

अमन साव केस: हाईकोर्ट का ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का निर्देश, 28 को अगली सुनवाई

क्या है बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की नई फिल्म 'टायसन नायडू' की कहानी? जानें तिरुपति में उनके आशीर्वाद लेने का कारण!

सलमान खान काˈ सालों बाद सच आया सामने 8 लड़कियों के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड﹒




