अगली ख़बर
Newszop

Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा

Send Push

वॉशिंगटन/यरुशलम। गाजा में आखिरकार शांति स्थापना होती दिख रही है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि हमास और इजरायल के बीच शांति योजना के पहले चरण पर सहमति बन गई है। ये शांति योजना ट्रंप ने ही तैयार की है। हमास और इजरायल के बीच समझौते के तहत हमास 20 जीवित बंधकों को छोड़ेगा। इसके बदले इजरायल भी तमाम फिलिस्तीनी कैदियों को अपने यहां की जेलों से रिहा करेगा। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास से हुए समझौते को बड़ी कूटनीतिक जीत बताया है।

ट्रंप ने हमास और इजरायल के बीच शांति समझौते पर कहा कि ये कई महीनों की कोशिश में सबसे बड़ी सफलता और शांति की दिशा में ठोस कदम है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि इस शांति समझौते का अर्थ है कि सभी बंधक बहुत जल्द रिहा किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि इजरायल अपनी सेना तय की गई सीमा तक वापस ले जाएगा। ट्रंप ने इसे स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम बताया है। ट्रंप ने ये भी लिखा कि समझौते में शामिल सभी पक्षों से समान व्यवहार होगा। वहीं, हमास ने बयान जारी कर कहा कि समझौते में इजरायल की सेना की वापसी, मानवीय मदद की मंजूरी और बंधकों-कैदियों के रिहा करने की बात है।

खास बात ये है कि इजरायल के पीएम नेतनयाहू, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और खुद हमास ने हथियार सरेंडर करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। ट्रंप की शांति योजना में हमास के हथियार सरेंडर और गाजा में प्रशासन दूसरे फिलिस्तीनी गुट को देने की बात है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में इजरायल में 1000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। वहीं, गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 60000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। जिनमें 20000 बच्चे भी बताए जाते हैं।

The post Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा appeared first on News Room Post.

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें