नई दिल्ली। मंगोलिया के राष्ट्रपति महामहिम उखनागिन खुरेलसुख ने अपनी आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान 15 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। उनके साथ विदेश मंत्री बत्त्सेत्सेग बटमुंख, राजदूत गनबोल्ड डंबजाव और मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्य भी थे। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के आध्यात्मिक गुरु परम पावन महंत स्वामी महाराज के प्रतिनिधि धर्मवत्सलदास स्वामी ने मंगोलियाई राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल का पारंपरिक स्वागत किया। बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर में राष्ट्रपति खुरेलसुख ने श्री नीलकंठ वर्णी का पवित्र अभिषेक किया। उन्होंने भारत तथा मंगोलिया दोनों देशों की जनता की शांति, सद्भाव और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान मंगोलियाई राष्ट्रपति को बीएपीएस के परम पूज्य महंत स्वामी महाराज का एक पत्र आशीर्वाद और सद्भावना के रूप में सौंपा गया। इस पत्र में महंत स्वामी महाराज ने मंगोलिया के लोगों के बीच शांति, करुणा और एकता को बढ़ावा देने में राष्ट्रपति के नेतृत्व की सराहना की। इसके साथ ही महंत स्वामी महाराज ने महामहिम राष्ट्रपति के स्वास्थ्य, बुद्धि और सफलता की कामना करते हुए भारत और मंगोलिया के बीच साझा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित निरंतर सुदृढ़ होती मित्रता के लिए प्रार्थना भी की।
बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम पहुंचकर राष्ट्रपति खुरेलसुख मंदिर की भव्यता को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, गंगा नदी के प्रवाह की तरह शांत भारत के लोगों और मंगोलियाई मैदानों जितने विशाल हृदय वाले मंगोलिया के लोगों के बीच का बंधन प्राचीन काल से चला आ रहा है। उन्होंने कहा, अक्षरधाम मंदिर जो भारतीयों की आध्यात्मिकता, संस्कृति और शाश्वत परंपराओं का प्रतीक है, आज आज, मुझे इस भव्य मंदिर के दर्शन करके अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। बीएपीएस अक्षरधाम वास्तव में भारत की गहन आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है। महामहिम ने उत्कृष्ट आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परम पावन महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद और प्रार्थनाएं दोनों देशों के बीच पारस्परिक सद्भावना और समझ को और मजबूत करती रहेंगी।
His Excellency Ukhnaagiin Khürelsükh (@UKhurelsukh), President of Mongolia, visited Swaminarayan Akshardham, New Delhi (@DelhiAkshardham), during his official visit to India, accompanied by Foreign Minister Battsetseg Batmunkh (@BattsetsegBatm2) and the Mongolian delegation on 15… pic.twitter.com/tOILclfUMy
— Swaminarayan Akshardham - New Delhi (@DelhiAkshardham) October 15, 2025
बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम के बारे में
दिल्ली में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा निर्मित आध्यात्मिकता, कला और सेवा का एक वैश्विक स्थल है। यह परिसर अपनी जटिल वास्तुकला, प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की प्राचीन विरासत को प्रदर्शित करता है। 2005 में अपने उद्घाटन के बाद से, बीएपीएस अक्षरधाम ने विश्व के कई नेताओं सहित लाखों आगंतुकों का स्वागत किया है और विविध संस्कृतियों तथा धर्मों के बीच समझ और सद्भाव के सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
The post President Of Mongolia Visited Swaminarayan Akshardham Mandir : बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति, भव्यता से हुए प्रभावित, कहा-यह भारत की गहन आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक appeared first on News Room Post.
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ