अगली ख़बर
Newszop

Clash In Mahagathbandhan In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में इन सात सीटों पर महागठबंधन में ही टक्कर, क्या नतीजों में दिखेगा असर?

Send Push

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है, लेकिन विपक्ष के महागठबंधन में खटपट अब तक थमी नहीं है। हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बिहार की छह सीट पर लड़ने का एलान कर दिया है। वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के बीच भी बिहार विधानसभा की कई सीटों पर मुकाबले की बिसात फिलहाल बिछी हुई दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार विधानसभा की वैशाली, लालगंज, बछवाड़ा, राजापाकर, बिहार शरीफ, रोसड़ा और गौड़ाबौराम सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

गौड़ाबौराम सीट पर आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवार उतरे हैं। मुकेश सहनी की वीआईपी ने भी गौड़ाबौराम से प्रत्याशी उतारा है। लालगंज सीट पर भी आरजेडी और कांग्रेस ने उम्मीदवार दिए हैं। वहीं, वैशाली में भी इन दोनों पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं। बछवाड़ा और राजापाकर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और महागठबंधन के घटक दल सीपीआई ने उम्मीदवार उतारे हैं। बिहार शरीफ और रोसड़ा सीटों पर भी महागठबंधन की पार्टियां कांग्रेस और सीपीआई ताल ठोक रही हैं। अगर नाम वापसी की आखिरी तारीख तक किसी एक पार्टी के उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया, तो बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में टक्कर दिखेगी।

image

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर कई दौर की बैठक हुई। हर बार बैठक के बाद महागठबंधन के नेता यही दावा करते रहे कि समझौता हो जाएगा, लेकिन खबर लिखे जाने तक महागठबंधन में समझौते का अता-पता नहीं है। आरजेडी सूत्रों ने पहले बताया था कि तेजस्वी और लालू यादव कांग्रेस को 58 सीट से ज्यादा नहीं देना चाहते। जबकि, कांग्रेस कम से कम 65 सीट मांग रही थी। वहीं, मुकेश सहनी ने तो सार्वजनिक तौर पर 60 सीट का दावा कर दिया था। सीपीआई-एमएल ने 18 सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं, सीपीआई और सीपीएम भी पीछे नहीं हैं। दोनों ने छह-छह प्रत्याशी तय कर लिए। जाहिर तौर पर इससे जनता के बीच ये संदेश भी गया है कि आरजेडी नीत महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। सवाल ये है कि क्या इसका खामियाजा महागठबंधन के दलों को भुगतना पड़ेगा?

The post Clash In Mahagathbandhan In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में इन सात सीटों पर महागठबंधन में ही टक्कर, क्या नतीजों में दिखेगा असर? appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें