Next Story
Newszop

How Many Terrorists Dead In Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकियों को किया गया ढेर, मोदी सरकार ने दिया आंकड़ा

Send Push

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने हमलावर ड्रोन और भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमानों के जरिए मंगलवार देर रात पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को मिट्टी में मिलाया गया। इनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी शामिल हैं। मंगलवार रात 1.05 बजे से 1.25 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी तादाद में आतंकियों का सफाया हुआ है। मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा बताया है।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेताओं को जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। राजनाथ सिंह ने बैठक में कहा कि अभी मरने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ सकती है। राजनाथ सिंह ने विपक्ष को ये जानकारी भी दी कि भारत इस मामले को और बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान ने हिमाकत की, तो मोदी सरकार भी पीछे नहीं हटेगी और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मोदी सरकार की तरफ से विपक्ष को मरने वाले आतंकियों की संख्या बताना बहुत अहम है। इससे पहले जब पाकिस्तान पर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयर स्ट्राइक की गई थी, उस वक्त विपक्ष ने मरने वाले आतंकियों की संख्या का मुद्दा उठाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के नरसंहार के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने बैसरन घाटी घूम रहे पर्यटकों का नाम पूछकर, उनका आईडी देखकर, कलमा पढ़ने को कहकर और प्राइवेट पार्ट देखने के बाद हिंदुओं को चिन्हित कर उनको गोली मारी थी। पर्यटकों को बचाने गए एक टट्टू वाले मुस्लिम युवक को भी आतंकियों ने मार डाला था। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि इस जघन्य वारदात को करने वाले और उनको समर्थन दे रहे तत्वों को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। जिसके बाद रणनीति बनाकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और इससे पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now