नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने हाल ही में कुछ देशों में हुए तख्तापलट और राजनीतिक उथल पुथल को लेकर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने वंशवादी राजनीति के खिलाफ बढ़ते प्रतिरोध की घटनाओं को लेकर नेपो किड का जिक्र किया। वहीं बीजेपी ने मनीष तिवारी की इस पोस्ट को राहुल गांधी से जोड़ा दिया। जिसके बाद मनीष तिवारी को इस पूरे मामले में सफाई देनी पड़ी। मनीष तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा, जुलाई 2023 में श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, जुलाई 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना, सितंबर 2025 में नेपाल में केपी शर्मा ओली और अब फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों ने अपनी छाप छोड़ी है। जनरेशन एक्स, वाई, जेड को अब किसी का विशेषाधिकार स्वीकार्य नहीं है।
Senior Congress leader Manish Tewari, member of the G-23 rebel group, takes aim at Rahul Gandhi — the ultimate ‘Nepo Kid’ of Indian politics.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 23, 2025
Forget Gen Z, even Congress’s own veterans are fed up with his regressive politics. The revolt is now from within! https://t.co/v8HoxXKgG9
उन्होंने आगे लिखा, सोशल मीडिया ट्रेंड्स जिन्होंने ‘वंशवाद’ को ध्वस्त किया है या चुनौती दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक लेख का लिंक भी दिया है। उन्होंने नेपो किड्स या ट्रिलियन पेसो मार्च का अध्ययन करने की भी सलाह दी। दूसरी तरफ बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने मनीष तिवारी की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, जी-23 बागी गुट के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भारतीय राजनीति के सबसे बड़े ‘नेपो किड’ राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।
बीजेपी नेता ने कहा, जनरेशन जेड की तो बात ही छोड़िए, कांग्रेस के दिग्गज नेता भी राहुल गांधी की प्रतिगामी राजनीति से तंग आ चुके हैं। अब बगावत अंदर से ही शुरू हो गई है। इसके बाद मनीष तिवारी ने अमित मालवीय को जवाब दिया, मैं बस यही चाहता हूं कि कुछ लोग जिदगी में आगे बढ़ें। हर चीज को कांग्रेस-बीजेपी या ‘उसने कहा, इसने कहा’ तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए। दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया में जो कुछ हो रहा है, उसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं और यह क्यों हो रहा है, इसे सही परिप्रेक्ष्य में समझने की जरूरत है।
The post Political Controversy Over Manish Tewari’s Nepo Kid Post : वंशवादी राजनीति के खिलाफ बढ़ते विरोध और नेपो किड को लेकर किए पोस्ट पर घिरे मनीष तिवारी, बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा तो देनी पड़ी सफाई appeared first on News Room Post.
You may also like
एशिया कप : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल की उम्मीद रखी बरकरार
क्या आपने देखा 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसने जीते पुरस्कार?
PAK vs SL: सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान से 5 विकेट से हारकर, एशिया कप से बाहर हुई श्रीलंका
शादी से पहले दुल्हन का प्रेमी के साथ भागना, गांव में मचा हंगामा
एशिया कप : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल की उम्मीद रखी बरकरार