नई दिल्ली। गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली मुंबई-कुशीनगर सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में एक बच्ची का शव मिला है। ट्रेन संख्या 22537 के B-2 कोच के टॉयलेट में रखे कूड़ेदान के अंदर से बच्ची का शव बरामद हुआ है। मृतक बच्ची की उम्र लगभग 3 से 5 साल के बीच बताई जा रही है। शुरुआती जांच में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बच्ची को उसी के एक रिश्तेदार ने किडनैप किया था। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और हत्यारे की तलाश की जा रही है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर रात 1:05 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी। इस दौरान जब ट्रेन की सफाई हो रही थी तभी एसी डिब्बे के बी-2 कोच में टॉयलेट की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी ने कूड़ेदान के अंदर बच्ची की लाश देखी। सफाई कर्मचारी बच्ची की लाश देखकर घबरा गया और उसने अपने दूसरे साथियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तत्काल रेलवे पुलिस और स्टेशन मास्टर समेत आलाधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी जानकारी सामने आई है कि बच्ची का अपहरण उसके रिश्ते में लगने वाले मामा ने किया था। गुरुवार 21 अगस्त को मृतक बच्ची की मां ने सूरत के सूरत ग्रामीण के अमरोली पुलिस स्टेशन में अपने चचेरे भाई पर बेटी के अपहरण की एफआईआर कराई थी। जिसने बच्ची का अपहरण किया उसका नाम विकाश शाह उम्र 25 साल बताई जा रही है। पुलिस उसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में पुलिस अपहरण और हत्या दोनों एंगलों से जांच कर रही है। ट्रेन जिन स्टेशनों पर ठहरती है वहां के भी सीसीटीवी से फुटेज चेक की जा रही है।
The post Girl Found Dead Inside Train Toilet : मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस के AC कोच के टॉयलेट में मिला बच्ची का शव appeared first on News Room Post.
You may also like
डॉ. बीरबल झा ने छात्राओं से कहा– रोज़गार योग्य कौशल को निखारें
व्यापारियों के हित में सरकार की नीतियों व योजनाओं का हाे प्रचार प्रसार : डीएम
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति की हादसे में मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया
डेढ़ वर्ष के बेटे को गोद में लेकर बीएसएफ जवान गंगा बैराज से नदी में कूदा , चार दिन पूर्व पत्नी ने लगाई थी छलांग व तलाश जारी
यमुना का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न