नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हाल ही में जीएसटी सुधार के तहत ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 12 और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब को पूरी तरह खत्म कर दिया। अब सिर्फ दो स्लैब 5 और 18 फीसदी के रह जाएंगे इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। जीएसटी रिफॉर्म के फायदे बताते हुए आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्यम वर्गीय परिवारों के प्रति जो निष्ठा है वह समय-समय पर दिखाई देती है। प्रधानमंत्री ने जीएसटी में सुधार करके मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत बड़ी राहत दी है। रोटी, कपड़ा और मकान, तीनों पर टैक्स का दबाव कम हुआ है।
VIDEO | Delhi: Union Minister Ashwini Vaishnaw
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
(@AshwiniVaishnaw) addresses a press conference on GST reforms, says, "The feedback by people is very encouraging... there is a good feeling that goods and articles of daily use are going to cost less. Feedback from students will… pic.twitter.com/Ji0UctVoTl
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, जीएसटी में यह सुधार हमारे देश के 140 करोड़ देशवासियों के जीवन में राहत बनकर आए हैं। 2014 से पहले टैक्स पर एक ऐसा मकड़जाल था, जिस कारण हर वस्तु पर कई तरह के कर लगाकर, साधारण परिवार पर दबाव डाला गया था। आज प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस तरह से जीएसटी में सुधार किया है, उससे हमारे जन-जन के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। यह प्रधानमंत्री का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है। आगामी 22 तारीख यानी नवरात्रि का पहला दिन, सभी मध्यम वर्गीय परिवारों और देश के सभी 140 करोड़ देशवासियों के लिए नई खुशी लेकर आएगा।
वैष्णव ने कहा, जीएसटी में सुधार से देश की आर्थिक उन्नति में भी बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। वर्तमान में हमारी देश की जीडीपी 330 लाख करोड़ की है जिसमें से हमारे 202 लाख करोड़ का उपभोग है। यदि जीएसटी की इस छूट के बाद हमारा उपभोग 10फीसदी भी बढ़ता है तो 20 लाख करोड़ का अतिरिक्त उपभोग देश में आता है। यह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उपभोग बढ़ने पर यह रोजगार को बढ़ाएगा और हमारी अन्य आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इसका सकारात्मक आर्थिक प्रभाव देखने को मिलेगा।
The post Ashwini Vaishnaw On GST Reforms : रोटी, कपड़ा और मकान, तीनों पर कम हुआ टैक्स का दबाव, जीएसटी सुधारों के लाभ बताते हुए बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव appeared first on News Room Post.
You may also like
धन कुबेर बना बीसीसीआई, 20,686 करोड़ रुपए का हुआ बैक बैलेंस, हजारों में चुकता किया टैक्स
एशिया कप से पहले पिछड़े सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड टूटा, छा गया 'पाकिस्तानी' खिलाड़ी
कौन है वो रहस्यमयी महिला जो पीएम मोदी के साथ साये की तरह रहती है?
मौलाना महमूद मदनी के बयान को लेकर छपी खबरें भ्रामक, जमीअत उलमा का खंडन
टीम मल्होत्रा के कार्यालय का उद्घाटन, प्रत्याशियों ने की पदयात्रा