नई दिल्ली। अमेरिका ने अब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर प्रतिबंध लगा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद अब अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देश के बीच तनाव और बढ़ सकता है। अमेरिका का आरोप है कि कोलंबिया से अमेरिका में होने वाली ड्रग तस्करी रोकने के लिए राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए और अपने देश में ड्रग कार्टेल को फलने-फूलने दिया। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट की ओर से इस संबंध में बयान जारी कर बताया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की सुरक्षा के मद्देनजर एक सख्त फैसला लिया है। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि ड्रग तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का कहना है कि अमेरिका की यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। उन्होंने आगे कहा कि कोलंबिया कभी भी किसी बाहरी दबाव में नहीं झुकने वाला नहीं है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते 23 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि कोलंबियाई राष्ट्रपति पेट्रो एक असफल नेता हैं और वो अवैध रूप से ड्रग डीलिंग करते हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि पेट्रो ने अपने देश को अपराधियों के हवाले कर दिया है।

गौरतलब है कि दक्षिण कैरेबियाई क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अमेरिकी सेना ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अमेरिकी सेना के द्वारा कुछ संदिग्ध जहाजों पर हमले किए गए, अमेरिका ने दावा किया कि इन जहाजों पर ड्रग्स की तस्करी हो रही थी। इन हमलों में 40 से ज्यादा लोग मारे जा गए हैं। कोलंबियाई राष्ट्रपति पेट्रो इन हमलों का लगातार विरोध कर रहे हैं। कोलंबिया के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अमेरिकी राजदूत को तलब कर औपचारिक विरोध दर्ज कराया है और ट्रंप के बयान के संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है इस तरह की बयानबाजी से दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ेगा।
The post Donald Trump Imposes Sanctions On Colombian President Gustavo Petro : डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर लगाए प्रतिबंध, अवैध ड्रग तस्करी का आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like

'भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम छू रहा', दिल्ली एम्स के दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने युवा डॉक्टरों से की खास अपील

East Central Railway Apprentice: 1149 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, चेक कर लें डिटेल्स

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी और परिवारवाद समाप्त किया: अमित शाह

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया




