नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच छिड़े संघर्ष को वो बहुत आसानी से खत्म करा सकते हैं। व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने यह दावा किया। ट्रंप ने कहा कि लोगों की जिंदगियां बचाना मेरा उद्देश्य है। इसी के साथ उन्होंने दुनिया भर के अलग अलग देशों के बीच आठ युद्ध रुकवाने की अपनी बात को दोहराया। इसके साथ ही ट्रंप ने खुद को नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर निराशा भी जताई, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब इन पुरस्कारों की उनके लिए कोई अहमियत नहीं है, उनके लिए लोगों की जान बचाना जरूरी है।
ट्रंप बोले, मैंने भी मैंने कोई युद्ध रुकवाया तो लोगों ने कहा कि अगला युद्ध रुकवाने पर नोबेल शांति पुरस्कार मिल जाएगा लेकिन मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, हमारे किसी राष्ट्रपति ने एक भी युद्ध नहीं सुलझाया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को निशाने पर लेते हुए ट्रंप बोले, उन्होंने एक युद्ध शुरू किया था और मैंने लोगों का जीवन बचाया। ट्रंप ने आगे कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी यह माना कि मैंने लाखों जिंदगियां बचाईं। इसी के साथ ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का क्रेडिट खुद को दिया।
ट्रंप बोले अगर मुझे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध को सुलझाना पड़ा तो यह बहुत आसान होगा। उन्होंने कहा कि मैं युद्ध खत्म कराने में दिलचस्पी लेता हूं क्यों कि लोगों की जान बचाना मुझे पसंद है। आपको बता दें कि ट्रंप की कोशिशों की बदौलत ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हुआ है जिसके बाद गाजा में फिलहाल शांति है। ट्रंप रूस और यूक्रेन युद्ध रुकवाने को लेकर भी लगातार प्रयास कर रहे हैं मगर इसमें उनको सफलता नहीं मिल रही है।
The post Donald Trump On Pakistan-Afghanistan War : पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध को आसानी से रुकवा सकता हूं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा appeared first on News Room Post.
You may also like
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी इतिहास रचने की दहलीज पर
DA Hike : UP सरकार ने 14 लाख कर्मचारियों को दिया बोनस, जानिये कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
PM Kisan Samman Nidhi : 31 लाख फर्जी नाम कटने वाले, चेक करें अपना स्टेटस
हर्ष संघवी की अपील का असर, शुभचिंतक ने होर्डिंग छोड़ 30 लोगों की नेत्र सर्जरी के लिए दिया दान
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा