भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, शनिवार को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू किया गया। इस घटनाक्रम के चलते विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ विक्रम मिसरी ने भारत की स्थिति को स्पष्ट किया।
असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन
असदुद्दीन ओवैसी ने विक्रम मिसरी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'विक्रम मिसरी एक ईमानदार और मेहनती राजनयिक हैं, जो देश के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमें याद रखना चाहिए कि हमारे सिविल सेवक कार्यपालिका के अधीन काम करते हैं और उन्हें राजनीतिक निर्णयों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।'
Mr Vikram Misri is a decent and an Honest Hard working Diplomat working tirelessly for our Nation.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 11, 2025
Our Civil Servants work under the Executive this must be remembered & they shouldn’t be blamed for the decisions taken by The Executive /or any Political leadership running Watan E… https://t.co/yfM3ygfiyt
अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विदेश सचिव के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने विक्रम मिसरी और उनके परिवार के खिलाफ ट्रोलिंग को संवेदनशील और निंदनीय बताया। उन्होंने केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि एक बड़े अधिकारी और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग हो रहा है।
'निर्णय तो सरकार का होता है; किसी अधिकारी का नहीं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ कुछ असामाजिक तत्व अपशब्दों की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं,' उन्होंने कहा।
भाजपा पर आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की गहरी जांच की जाए और संबंधित लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जाए।
निर्णय तो सरकार का होता है; किसी अधिकारी का नहीं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 11, 2025
ये बेहद संवेदनशील, निंदनीय, शर्मनाक, आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के एक बहुत बड़े अधिकारी और उसके परिवार के ख़िलाफ़ कुछ असामाजिक-आपराधिक तत्व सरेआम अपशब्दों की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं लेकिन उनके मान-सम्मान की रक्षा… pic.twitter.com/scIUETtX1e
विक्रम मिसरी का X अकाउंट प्राइवेट
7 मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत का पक्ष रखा था। 10 मई को सीजफायर की जानकारी देने के बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इस स्थिति से परेशान होकर, उन्होंने अपना X अकाउंट प्राइवेट कर लिया है, जिससे केवल वेरिफाइड यूजर्स ही उनके पोस्ट्स देख सकते हैं।
You may also like
आखिर क्यों फ्रेजर-मैकगर्क ने बीच में छोड़ा IPL 2025? कोच ने खोली पूरी कहानी
वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी: 7 दिन के अंतराल के बाद हेलीकॉप्टर सेवा पुनः शुरू
Pakistan Appeals To India On Indus Water Treaty Issue : सिंधु जल संधि मामले पर फिर से विचार करे भारत, पाकिस्तान ने चिट्ठी लिखकर लगाई गुहार
यूपी में अनोखी प्रेम कहानी: कथित 'लव जिहाद' के बाद दो महिलाओं ने मंदिर में की शादी
अमेरिका के साथ अरबों डॉलर की मेगा डील क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएगी?