इंटरनेट डेस्क। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभालने गुरुवार को मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान भारत और रूस ने एक-दूसरे के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। बता दें कि ये मुलाकात ऐसे में समय में हुई हैैं जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।

पुतिन डोभाल मुलाकात
जानकारी के अनुसार एनएसए अजीत डोभाल की रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूसी तेल खरीदने के लेकर भारत पर लगाए गए 25 परसेंट टैरिफ को दोगुना करने की घोषणा के एक दिन बाद हुई है। अजीत डोभाल की यह रूस यात्रा पहले से तय थी और इसमें उन्होंने रूस के नेतृत्व के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।

सुरक्षा परिषद के सचिव से मिले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से क्रेमलिन में मुलाकात की, इससे पहले डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ व्यापक रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान डोभाल और शोइगु ने वैश्विक मंच पर बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच भारत और रूस के अत्यंत विशेष संबंध के महत्व पर जोर दिया।
pc- newsonair,hindustan,BBC
You may also like
बाराबंकी सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
वेब सीरीज 'सलाकार' के नवीन कस्तूरिया बोले, 'मैं मुकेश ऋषि की अदाकारी में खो जाता था'
भूपेंद्र यादव ने 'वोट चोरी' के आरोप पर किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी ने बहुत बड़ा झूठ बोला
चाईबासा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी, एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे रांची
चेहरे को दूध जैसा गोरा बना देगा, यह आसान घरेलू नुस्खा