Next Story
Newszop

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के जापान दौरे पर, करेंगे बुलेट ट्रेन में यात्रा, शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Send Push

इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 अगस्त को दो दिन के दौरे पर जापान पहुंच जा रहे है। जानकारी के अनुसार यह उनका जापान का आठवां दौरा होगा और इसी दौरान भारत-जापान के बीच 15वां वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा शुक्रवार को मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेश सचिव विक्रांत मिस्री ने जानकारी दी कि इस शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता अब तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही आने वाले सालों के लिए नए एजेंडा तय करेंगे। इसमें सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, व्यापार और क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा शामिल होगी।

बुलेट ट्रेन से करेंगे यात्रा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी और पीएम इशिबा इस बार सेंडाई शहर तक बुलेट ट्रेन से यात्रा करेंगे। सेंडाई सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए मशहूर है और भारत की तकनीकी साझेदारी के लिहाज़ से अहम जगह मानी जाती है, दोनों नेता भारत में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट से आगे बढ़कर भविष्य के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स में जापान की भागीदारी पर चर्चा करेंगे।

pc- ndtv.in

Loving Newspoint? Download the app now