इंटरनेट डेस्क। बिहार में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। राजनीतिक दल आमजन को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रैलियों, पदयात्राओं और जनसभाओं जैसे राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। लगतार बड़े नेताओं की सभाएं की जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा की। उसकी सफलता से गदगद कांग्रेस अब 84 साल बाद पहली बार बिहार में अपनी कार्यसमिति की बैठक करने जा रही है।

पटना में हो रही बैठक
पार्टी 24 सितंबर को पटना में कार्यसमिति की बैठक करने जा रही है। इससे पहले 1940 में पटना में यह की बैठक हुई थी। पार्टी की इस रणनीति से बिहार कांग्रेस के नेता गदगद हैं और उनका जोश हाई है। पार्टी नेता इसे स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई करार दे रहे हैं। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बिहार में कांग्रेस ‘‘स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई’’ लड़ रही है और यही कारण है कि यह बैठक यहां बुलाई गई है।

कौन होगा शामिल
खबरों की माने तो इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सीडब्ल्यूसी के सभी अन्य सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। अल्लावरू ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ‘‘वोट चोरी’’ में शामिल है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘ऐसे विद्यार्थी की तरह हैं जो कड़ी मेहनत नहीं करता, बल्कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गलत तरीकों का सहारा लेता है।
pc- hindustan, ndtv
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के` पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
₹550 का टारगेट लेवल छू पाएगा Swiggy Share? ब्रोकरेज Nomura ने दिया जवाब, जान लीजिए
आयुर्वेद अब सिर्फ मानव के लिए नहीं, पशुओं के लिए भी: आईटीआरए निदेशक डॉ. तनुजा निसरी
दुनिया की इस अदालत में किसी इंसान पर नहीं भगवान के खिलाफ चलता है केस, जानवर देने आते है गवाही
ACB की सख्ती के बाद राजस्थान में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 30,000 की मोटी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ASI