इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक बड़ी ही खतरनाक और घिनौनी हरकत सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां शादी से लौट रही 4 लड़कियों से 7 लोगों ने गैंगरेप कि वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िताओं में 3 नाबालिग और 1 बालिग शामिल हैं, घटना के बाद आदिवासी समाज के लोग थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई घटना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह खौफनाक वारदात 23 अप्रैल की रात को हुई। हट्टा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एक गांव की 4 लड़कियां और एक छोटा बच्चा ठाकुर टोला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, रात करीब 1.00 बजे, वापसी के दौरान दुगलई के जंगल रास्ते में 7 युवकों ने इन 4 बालिकाओं से जबरन दुराचार किया और धमकाते हुए मौके से फरार हो गए।
देर रात घर पहुंचीं बच्चियां
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी ग्राम भगतपुर के निवासी हैं, उन्होंने एक छोटी बच्ची को छोड़ बाकी सभी लड़कियों को निशाना बनाया। घटना से सहमी पीड़ित बच्चियां देर रात घर पहुंचीं और परिजनों को जानकारी दीं। मामला गंभीर होने के चलते एसपी नागेंद्र सिंह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे और पीड़िताओं के बयान दर्ज किए। पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
pc- jansatta
You may also like
पहलगाम अटैक टू नेशन थ्योरी का ट्रेलर... जम्मू-कश्मीर में लगे राष्ट्रपति शासन, असीफ मुनीर का जिक्र कर बोले शंकराचार्य
बिहार में MTS समेत 7989 पदों पर भर्ती, 10वीं से पीजी तक को मौका ⤙
पाकिस्तान : पानी की आस में सूख रहे थे 'आंसू', अचानक झेलम में आई बाढ़!
Panic at Ranthambore Fort as Bear Enters Premises, Devotees Flee in Fear
वेदों से लेकर शास्त्रीय संगीत तक... वेव्स समिट 2025 में दिखेंगे भारत की कला और बॉलिवुड के रंग