इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करवाने कीे कोशिशों के बीच अब इजरायल के हजारों नागरिकों ने गाजा युद्ध खत्म करने और हमास के कब्जे में कैद बंधकों को छुड़ाने के लिए नेतन्याहू सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किए। इस दौरान सड़कें जाम कर दी गईं और कारोबार ठप कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बनाने के लिए लोगों ने तुरंत हमास से समझौता करने की मांग की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की और लगभग 38 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
आंदोलनकारियों को डर है कि इजरायल के हमले तेज करने से बंधकों की जान को खतरा हो सकता है। उनको उम्मीद है कि हमास के कब्जे में कैद बंधक अब भी जिंदा हैं। इजरायल का मानना है कि हमास की कैद में 20 बंधक जीवित हैं। प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों के हाथ में बंधकों की तस्वीरें भी थीं।
pc- jagran
You may also like
जब अय्याश प्रिंसिपल नईम सैफी की कार पर टूट पड़ा छात्रों का हुजूम, कार को पलट-पलट कर तोड़ा
पति का नाम उजागर करने पर पूजा पाल ने दर्ज कराई थी FIR, फिर चर्चा में आईं आरती पाल कौन
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां करˈ देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
हम तेजी से सुधार के लिए प्रतिबद्ध... पीएम मोदी की अध्यक्षता में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा
'मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी', सीएम ने कहा- SCR से तेजी से होगा विकास, 241 करोड़ रुपये की दी सौगात