इंटरनेट डेस्क। आज शरद पूर्णिमा है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शरद ऋतु की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि होती है। इसी तिथि से शरद ऋतु का आरंभ होता है, जानकारी के अनुसार इस दिन चंद्रमा संपूर्ण होता है और 16 कलाओं से युक्त होता है, शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है और लोग इस अमृत को ग्रहण करते हैं, जो जातक इस अमृत को ग्रहण करता है उसे धन, प्रेम और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
क्या हैं मान्यता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण श्रीकृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था, इस दिन विशेष प्रयोग करके अच्छे स्वास्थ्य, प्रेम और धन का वरदान पाया जा सकता है। ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार शरद पूर्णिमा पर कई सारे शुभ संयोगों का निर्माण होने वाला है, साथ ही इस दिन अशुभ पंचक का साया भी रहेगा, तो ऐसे में जानते हैं कि क्या पंचक का प्रभाव पूर्णिमा पर दिखेगा और किस मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा करनी होगी और खीर चंद्रमा में रोशनी में रखनी होगी।
शरद पूर्णिमा की तिथि
शरद पूर्णिमा की पूर्णिमा तिथि 6 अक्टूबर यानी आज दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 7 अक्टूबर की सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर होगा, तो उदयातिथि के मुताबिक, शरद पूर्णिमा 6 सितंबर यानी आज ही मनाई जा रही है। पंचांग के अनुसार, खीर रखने का मुहूर्त 6 अक्टूबर यानी आज रात 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगा, जो कि सबसे शुभ और लाभकारी मुहूर्त माना जा रहा है।
शरद पूर्णिमा पर करें मां लक्ष्मी की पूजा
शरद पूर्णिमा की रात को एक विशेष पूजा करें, इस दिन माता लक्ष्मी के समक्ष एक दीपक प्रज्वलित करें और उन्हें सुगंधित फूल, विशेष कर गुलाब अर्पित करें, इसके बाद इंद्र कृत लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें और माता लक्ष्मी से धन-संपन्नता की प्रार्थना करें।
pc- ndtv.in
You may also like
अमेरिकी मॉडल के दांत की कीमत 17 लाख रुपये, जानें क्यों है इतना महंगा
विशाखापत्तनम स्टेडियम बनेगा खास, मिताली राज और रवि कल्पना के नाम होंगे स्टैंड
Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने दी नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे बिहार में चुनाव की...
French Prime Minister Sebastien Lecornu Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा, एक महीने के अंदर ही छोड़ दी कुर्सी
Delhi Pollution Alert: राजधानी में फिर सक्रिय हुआ DSS मॉडल, लेकिन 2021 के डाटा ने पूर्वानुमानों की सटीकता लगाया प्रश्नचिन्ह