Joke 1:
पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा -
मेरा आधा सर दुख रहा है...!
.
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है उतना ही तो दुखेगा...!
.
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है...!
Joke 2:
काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है...!
.
काका - हेलो कौन...?
.
लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...!
.
काका (खुश होकर) - कौन हैं आप...?
.
लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
.
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...?
.
लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!

Joke 3:;
ज्योतिषी - तुम्हारी कुंडली में तो बहुत धन है...!
.
.
लड़की - वो सब तो ठीक है महाराज...
अब ये बताओ कि धन को कुंडली से
बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करवाऊं...?
Joke 4:
एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा -
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि आप
से बिना पूछे कहीं भी जा सकूं...?
.
.
मां ने बहुत प्यार से कहा -
बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ...!

Joke 5:
फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा - बेटा, इस फेरे में
दुल्हन आगे चलेगी, तू इसके पीछे चलेगा।
.
दुल्हन आगे चली... लेकिन चलते-चलते दूल्हा आगे निकल गया।
.
पंडित जी ने दोबारा से दुल्हन को आगे किया...
मगर फिर दूल्हा आगे निकल गया।
.
तीन-चार बार ऐसे ही हुआ तो पंडित जी ने गुस्से से
दूल्हे के पिता से कहा- ये पागल है या इसका दिमाग खराब है?
.
दूल्हे का पिता बोला - पंडित जी, न तो ये पागल है और
न ही इसका दिमाग खराब है।
दरअसल, ये एक ड्राइवर है और इसे ओवरटेक करने की आदत है...!
You may also like
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन रद्द, एंट्री पास निरस्त
बिहार के चुनावी रण में इस बार कई 'योद्धाओं' के कटेंगे टिकट
धोनी की मजेदार मिमिक्री पर हंसी से लोटपोट हुए रोहित शर्मा, वीडियो ने मचाया धमाल
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी` होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
बरेली में 1 लाख का इनामी बदमाश इफ्तेखार एनकाउंटर में ढेर, 7 जिलों में था आतंक, हत्या-डकैती समेत थे 19 मुकदमे