इंटरनेट डेस्क। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आग लगने की घटना के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया। एसएमएस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुराग धाकड़ को उनके पदों से हटा दिया गया है। वहीं, कार्यकारी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना के लिए ज़िम्मेदार मानी जा रही एसके इलेक्ट्रिक कंपनी पर भी कार्रवाई हुई है।
जांच समिति हुई गठित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने मामले की विस्तृत जांच के लिए 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसकी अगुवाई मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर करेंगे। समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा जांच होगी
वहीं मीडिया से बातचीत में चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे मामले की गहन जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति गठित कर दी है, यह कमेटी घटना के सभी पक्षों की गहनता से जांच करेगी, कमेटी की जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
pc- nsc9news.com
You may also like
कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में हुआ जन कल्याण के लिए मंथन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
(अपडेट) सच्चा काम, पक्का काम से ही पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प : असीम अरुण
जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू
UP Weather: यूपी में भारी बारिश से लुढ़का तापमान, अब फिर बदलेगा मौसम 5 दिन करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना
ज्ञानवापी वुजुखाना सर्वे मामले की सुनवाई टली, अब 10 नवम्बर को होगी सुनवाई