इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक और हत्या का मामला सामने आया हैं और इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। जी हां इस घटना के बाद में मामला गंभीर है। यहां पर पत्नी अपने पति की हत्या की और उसके बाद जीजा के साथ फरार हो गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक बिहार का रहने वाला था और यहां पर किराए के मकान में रह रहा था। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं।
पड़ा था शव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह घटना खैरथल तिजारा जिले में भिवानी इलाके के संतरा कॉलोनी में हुई है, जहां पर पुलिस को संतरा कॉलोनी में एक कमरे में लाश मिलने की सूचना मिली, जब पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके ऊपर से कंबल ओढ़ाया गया था, मृतक युवक की पहचान बिहार के जहाजपुर निवासी गुड्डू (35) के रूप में हुई है।
जीजा भी हुआ फरार
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था, घर की मालकिन संतरा देवी ने बताया कि गुड्डू करीब 15 दिन पहले ही उसकी कॉलोनी में रहने आया था, उसके साथ उसकी पत्नी बॉबी भी साथ में ही रहती थी और उनके बगल में ही दूसरे कमरे में बॉबी का जीजा अनुज भी रहता था, मकान मालकिन का कहना है कि अनुज सुबह से ही गायब है। युवक की पत्नी बॉबी सुबह कॉलोनी में यह कह कर गई थी कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में एडमिट है, वह उससे मिलने के लिए जा रही है और कमरे को बाहर से ताला लगा कर चली गई। इसके बाद जब मकान मालकिन ने कमरे में दरवाजे के छेद से देखा तो पलंग पर कम्बल ओढ़े एक व्यक्ति पड़ा हुआ था। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी, जब पुलिस आई तो युवक का शव पलंग पर पड़ा मिला, उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
pc- IBC24.in
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर अब पाठ्यपुस्तकों में शामिल, एनसीईआरटी ने जारी किए विशेष मॉड्यूल
गाय के गोबर से हर साल 60 लाख रु कमा रहाˈ किसान का बेटा नौकरी छोड़कर शुरू किया अनोखा बिजनेस
MP News: शहर में हर 15 में से एक बच्चा खा रहा तंबाकू, 60 के पार 85% लोगों को नकली दांतों की जरूरत, सर्वे में खुलासा
जेपीसी को संविधान संशोधन बिल भेजने का प्रस्ताव कर रहे थे अमित शाह, विपक्षी दलों ने बिल की प्रति फाड़कर हवा में उछाली
पैंगोंग झील में अचानक आई बाढ़ में बह गया बाइक सवार, भारतीय सेना ने चमत्कारिक ढंग से बचाया