इंटरनेट डेस्क। नागौर लोकसभा सीट और आरएलपी प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, वो कुछ ना कुछ ऐसा कह देते हैं जो उनको चर्चा में ले आता है। अब उन्होंने राजस्थान सरकार में विधि मंत्री जोगाराम पटेल पर गंभीर आरोप लगाए है। बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा से राजस्थान पुलिस उप- निरीक्षक भर्ती 2021 को लेकर गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाने की मांग की है।
लगाए ये आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से ये बड़ी बात की है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबध्ंा में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान पुलिस उप- निरीक्षक भर्ती 2021 को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल पहले अपने पद के प्रभाव से खुद के बेटे को उच्च न्यायालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाते है, जन विरोध के बाद बेटे को एजीजी पद से त्याग पत्र दिलवाते है और उसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड का सरकारी अधिवक्ता बनाते है। जोगाराम की पौत्री जोधपुर स्थित एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में जब नकल करते पकड़ी जाती है और मंत्री जी लग जाते है मामला सेटलमेंट करवाने।
कर डाली मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में हनुमान बेनीवाल ने मांग की हैं कि मंत्री को एसआई भर्ती से संबंधित गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाया जाए। आरएलीपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग है कि ऐसे मंत्री को एसआई भर्ती से संबंधित गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाया जाए।
pc- mttv india
You may also like
पंजाब : 'आप' विधायक रमन अरोड़ा पर फर्जी नोटिस की आड़ में पैसे ऐंठने का आरोप, विजिलेंस टीम ने किया अरेस्ट
निर्गुण्डी : आयुर्वेद की चमत्कारी औषधि, कई रोगों के इलाज में फायदेमंद
तेजी से आगे बढ़ रहा पूर्वोत्तर रीजन, देश के बड़े आर्थिक हब के रूप में होगा विकसित: सरकार
कांग्रेस, आतंक और पाकिस्तान में से किसे जिंदा रखना चाहती है : भाजपा विधायक
'राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर समिट' से पूर्वोत्तर राज्यों की विकास दक्षता अनलॉक होगी : इंडस्ट्री