इंटरनेट डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने अपना छठा टेस्ट शतक जड़कर एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली। टेस्ट में छठा शतक लगाते ही जडेजा अब क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले साथ ही 6 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले छठे क्रिकेटर बन गए।
रविंद्र जडेजा से पहले टेस्ट क्रिकेट में 6 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले साथ ही 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के इयान बॉथम, भारत के कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूज़ीलैंड के डेनियल विटोरी शामिल हैं।
जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 169 गेंदों पर शतक लगाकर इन खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली। 36 साल के रविंद्र जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर बनने से सिर्फ 10 रन दूर हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
रामनगर के भरत मिलाप में चारों भाइयों को गले मिलते देख श्रद्धालु आह्लादित
नेपाल : भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में 18 के शव बरामद
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई` एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
Cricket News : क्या वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह पर है खतरा? ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले