इंटरनेट डेस्क। एक बार फिर से नीला ड्रम सुर्खियों में आ गया है। लेकिन इस बार राजस्थान में घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अलवर ज़िले के किशनगढ़बास में उस समय हड़कंप मच गया जब आदर्श कॉलोनी इलाके में एक नीले ड्रम से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम खोला तो उसमें से एक युवक का शव बरामद हुआ। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी, जानकारी के अनुसार, मृतक करीब डेढ़ महीने पहले ही आदर्श कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रहने आया था और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है और इलाके में स्थित ईंट भट्टे पर काम करता था।
छत पर रखा नीला ड्रम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की छत पर रखा नीला ड्रम लगातार बदबू देने लगा, शुरुआत में लोगों ने इसे सामान्य समझा, लेकिन जब बदबू असहनीय हो गई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम को खोला, जहां से युवक का शव मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
शव पर डाला हुआ था नमक
मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि ड्रम में शव के ऊपर नमक डाला हुआ था। खबरों की माने तो मकान मालिक मिथिलेश देवी शर्मा ने बताया कि हंसराम की पत्नी व तीन बच्चे जिनमें एक बेटी व दो बेटों के साथ यहां किराए पर रहा था। दो दिन से पत्नी व बच्चे गायब हैं।
pc- patrika
You may also like
Video: छत पर रील बना रही थी लड़की, तभी आ गए बंदर और पकड़ लिए बाल फिर…, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पारˈ दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिरˈ चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
Operation Sindoor पर NCERT का स्पेशल मॉड्यूल, स्कूल की किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र!
Indian Cinema : ग्लैमरस कीर्ति सुरेश ने बिखेरा जलवा, उनके पैचवर्क गाउन ने मोहा सबका मन