इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के बसमहुआ गांव में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा हैं कि पीड़िता आंगन में स्नान कर रही थी, इस दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक आए और झांकने लगे, पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, आरोपियों के नाम राहुल और देवेंद्र हैं।
क्या हुआ आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस को पीड़िता ने बताया कि जब वह नहा रही थी तो राहुल और देवेंद्र झांक रहे थे, इसका विरोध करने पर दोनों आरोपी ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुस गए, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी नाबालिग दो बेटियों ने बचाने की कोशिश की, आरोपियों ने बेटियों को भी नहीं बख्शा और सभी को लाठियों और ईंट से मारा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के समय कमरे में मौजूद एक छोटी बच्ची मेज पर बैठी रोती रही, वह किसी तरह मेज से कूदकर बाहर निकली और अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
pc- istockphoto.com
You may also like
सेवन वंडर पार्क को तोड़ने की डेडलाइन 17 सितंबर! SC ने तय की अगली सुनवाई की तारीख, दो अतिरिक्त वेटलैंड बनाए जाएंगे
Israel-Hamas war: लगातार तीसरे दिन भी गाजा पर घातक हवाई हमला, कई लोगों की मौत, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी
'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की रिलीज डेट बदली, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया खुलासा
इंडिया ब्लॉक को जनता पहले ही नकार चुकी, चिदंबरम जैसे नेता अब समझ रहे: राजीव चंद्रशेखर
Travel Tips: नेचुरल ब्यूटी का जीता जागता उदाहरण है अनंतगिरी हिल्स, आज ही बना लें घूमने का प्लान