इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज रात जयपुर पहुंच रहे हैं। वेंस आज सुबह पहले विशेष विमान से 10 बजे दिल्ली के पालमपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसके बाद वे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनएसए अजीत डोभाल से उनकी मुलाकात होगी। इसके बाद रात 9 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे, लगभग 9.30 बजे उनका विमान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़ी हस्तियां उनका स्वागत करेंगी।
22 अप्रैल को जयपुर भ्रमण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 22 अप्रैल को वेंस जयपुर भ्रमण पर निकलेंगे। सुबह 9 बजे वे आमेर का किला देखने जाएंगे। सुरक्षा इंतजामों के चलते आमेर का किला आम लोगों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। दोपहर 3 बजे वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े और सीएम भजनलाल शर्मा से उनकी मुलाकात होगी।
23 अप्रैल को आगरा जाने का है कार्यक्रम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति 23 अप्रैल की सुबह जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे। यहां वे ताजमहल देखेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे फिर से जयपुर पहुंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद 24 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी होंगे। मौजूदा एनडीए सरकार में यह पहली बार है, जब किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का दौरा हो रहा है। वेंस की सुरक्षा तीन घेरों में की जा रही है। सबसे इनर रिंग में अमेरिकी सुरक्षा टीम रहेगी। इसके बाद आउटर रिंग में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी।
pc- ndtv.in
You may also like
Gmail यूजर्स सावधान! “24 घंटे में अकाउंट बंद” वाले ईमेल से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए कैसे बचें फिशिंग स्कैम से
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
WhatsApp Tests On-Device 'Translate Messages' Feature in Beta: Privacy-Preserving Real-Time Translation Coming Soon
22 April 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा
भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब