जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। दुखहर्ता-सुखकर्ता, प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज की कृपा से हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो। साथ ही यह पावन पर्व हमारे जीवन में सकारात्मकता, बंधुत्व और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश लेकर आए, यही मंगलकामना है।
प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी हैं। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। इस अवसर पर प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना करता हूं।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि आप सभी को अनंत चतुर्दशी व गणेश महोत्सव के समापन की हार्दिक मंगलकामनाएं। भगवान श्री हरि विष्णु एवं भगवान श्रीगणेश जी का आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आए ऐसी में कामना करता हूं |
PC: jansatta
You may also like
भारत, चीन संबंधों को फिर से स्थापित कर रहे... लेकिन, अमेरिका की जगह क्यों नहीं ले सकते
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को घर के कौन से काम नहीं करनी चाहिए ? डॉक्टर से जानें
ट्रॉली में फंसे शव, बचाव कार्य कर रहे लोग; गुजरात में रोपवे गिरने के बाद ऐसे थे हालात; देखे VIDEO!
ZIM vs SL 2nd T20I: Sikandar Raza ने रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का बड़ा T20I रिकॉर्ड
अभिषेक कुमार ने नहीं किया समर्थ जुरेल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, एक्टर ने ईशा मालवीय संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी