इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लग गई और इंटरनल ब्लीडिंग होने लगा। एक मामूली ऑपरेशन के बाद ब्लीडिंग तुरंत बंद कर दिया गया। इसके लिए उनका उचित मेडिकल उपचार किया गया है। बीसीसीआई ने अब उनकी इंजरी पर अपडेट दिया है।
बीसीसीआई ने अपने अपडेट में कहा कि अब उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ-साथ बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य लाभ से खुश है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बीसीसीआई ने सिडनी में डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने श्रेयस को उनकी चोट का काफी अच्छे से इलाज किया। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि श्रेयस आगे की जांच के लिए सिडनी में ही रहेंगे।
pc- danik bhaskar
You may also like

बिहार चुनाव प्रचार में उतरीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, तीन दिनों में करेंगी 12 से ज्यादा जनसभाएं

और कितनी निर्भयाएं... NHRC ने कोयंबटूर 'गैंग रेप' पर तमिलनाडु सरकार की विफलता पर कसा तीखा तंज

पवई अपहरण कांड में नया मोड़, मुंबई क्राइम ब्रांच शिवसेना विधायक दीपक केसरकर का बयान दर्ज करेगी

मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनी बनी तो अफसर होंगे जिम्मेदार: कैलाश विजयवर्गीय

अरबपतिˈ का बेटा था लादेन, फिर कैसे बना दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी… अलकायदा का था सरदार﹒




