इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया हैं और वो ये कि राजस्थान में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग में विदेशी सामान खरीदने पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि इन तीनों विभागों में अब भारत में बना सामान ही खरीदा जाएगा।
खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी विदेशी सामान खरीदता है तो न सिर्फ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बल्कि खरीदे गए सामान की राशि भी उससे वसूली जाएगी। दिलावर ने कहा- काफी विदेशी देश भारत में अपनी वस्तुओं को बेचकर हमसे मुनाफा तो कमाते हैं, लेकिन उसे धन का उपयोग पाकिस्तान की मदद के लिए करते हैं।
जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी आपने देखा चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा था। जो भारत में अपने उत्पाद बेच मुनाफा कमा रहा है। दिवलार ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की परिकल्पना को साकार किया जाए।
pc- indianexpress.com
You may also like
वोटर लिस्ट विवाद : कर्नाटक में 8 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल करेंगे ईसी कार्यालय तक पैदल मार्च
ऑस्ट्रेलिया में कोयला परियोजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हमें खलनायक की तरह किया पेश : गौतम अदाणी
जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की वापसी, सौरभ शुक्ला भी शामिल
कपिल शर्मा के 'कप्स कैफे' पर फिर से फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
संजय झा का तेजस्वी यादव पर निशाना, 'दो वोटर कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस'