इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक के खिलाफ युवाओं का आंदोलन अब 100वें दिन जारी है। ऐसे में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। शुक्रवार रात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से जारी है और ये संघर्ष जरूर जीत में बदलेगा।
बेनीवाल ने लिखा शहीद स्मारक पर आंदोलनकारी युवाओं ने तिरंगे के तीन रंगों वाले गुब्बारे लगाकर यह साफ कर दिया कि हम थके नहीं हैं, रुके नहीं हैं और झुके कभी नहीं हैं, धरना स्थल पर युवाओं की भीड़ लगातार बनी हुई है, हनुमान बेनीवाल ने कहा कि युवाओं का ये जज्बा ही हमें मजबूती देता है।
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ युवाओं में गुस्सा है, इस भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है, 1 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की बहस पूरी हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार का जवाब आना बाकी है।
pc- sj
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म