इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए योजनाओं पर काम करती हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं आएं इसके लिए आर्थिक मदद भी करती है। किसानों को सरकार की और से साल में 6 हजार की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। यह राशि साल में 3 बार 2-2 हजार के रूप में आती है। ऐसे में अब तक 20 किस्ते आ चुकी है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनकी किस्त अटक जाती है। तो वो लोग कहा शिकायत कर सकते है।
कहा करें शिकायत
पीएम किसान योजना की अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है और अब अगली बारी 21वीं किस्त की है ऐसे में कई किसान ऐसे भी हैं जिनके बैंक खाते में 20वीं किस्त नहीं आई है तो ऐसे में आप योजना के कॉल सेंटर नंबर पर शिकायत कर सकते है।
क्या हैं कॉल सेंटर नंबर
जानकारी के अनुसार कॉल सेंटर का नंबर 18001801551 यह हैं और आप इस पर कॉल कर सकते हैं। यहां से आपको पता चल सकता है कि आपकी किस्त अटकने के क्या कारण हैं अगर आगे भी कभी आपका कोई किस्त अटकती है तो आप किसान कॉल सेंटर में कॉल कर मदद ले सकते है।
pc-tv9marathi.com
You may also like
Zelio Knight + Electric Scooter : लंबी रेंज और कम कीमत ने ग्राहकों का दिल जीता
मजेदार जोक्स: पापा, शादी क्यों करते हैं?
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18ˈ दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
मजेदार जोक्स: ये दवाई खाली पेट लेनी है
हाई कोर्ट ने बच्चों के खेल के मैदान के लिए भूमि विकसित करने के एमसीडी के कदम को सही ठहराया