इंटरनेट डेस्क। देश में माता के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं। इन्हीं में एक राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित आमेर का शिला देवी मंदिर भी है। जिसे जयपुर की बसावट से पहले स्थापित हुआ। अगर आपका नवरात्रित में माता दर्शकों का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं। विशाल पहाड़ी पर बना ये मंदिर वास्तुकला और स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है।
मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय हस्ती, अभिनेता-अभिनेत्री और बड़े उद्योगपति अक्सर यहां पर आते रहते हैँ। यहां पर शिला माता की मूर्ति है, जिसे काली मां का ही एक रूप माना जाता है। बताया जाता है कि जयपुर राजवंश के शासक माता को ही शासक मानकर राज किया करते थे।
ये भी कहा जाता है कि शिला माता के आशीर्वाद से आमेर के राजा मानसिंह ने 80 से अधिक युद्ध जीते थे। मंदिर में लोगों को केवल माता का केवल मुंह और हाथ ही दिखाई देते हैं। आपको एक बार यहां पर माता के दर्शन जरूर ही करने चाहिए। इतिहासकारों के अनुसार, 16वीं शताब्दी में इस शिला को राजा मानसिंह प्रथम बंगाल के जसोर राज्य पर जीत दर्ज करने के बाद लाए थे।
PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 : 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
बीजापुर में सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने पांच आईईडी बरामद कर किए नष्ट
उत्तराखंड: हरिद्वार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मंत्री धन सिंह रावत ने लिया हिस्सा
भारत सरकार और एडीबी के बीच असम में शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर
मुंबई में ऑफिस में घुसकर फैक्ट्री मालिक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस