जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है।
पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस की कठपुतली बनकर देश का इतिहास तोड़-मरोड़ रही है। किताबों में बच्चों को सच्चाई नहीं, बल्कि "मोदी का महिमामंडन" और संघ की कट्टर विचारधारा थोपने की साज़िश की जा रही है।
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि भाजपा सरकार अपनी विकृत सोच से ज्योतिबा फुले जैसे समाज सुधारकों के योगदान को गायब कर रही है। मानगढ़ धाम के आदिवासी शहीदों का बलिदान मिटा रही है। कालीबाई भील जैसी वीरांगना की कुर्बानी को दरकिनार कर हटा रही है। बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान पर चोट पहुंचा रही है। आज़ादी के बाद का हमारा स्वर्णिम इतिहास मिटा रही है। बीजेपी के मंत्री आदिवासियों के डीएनए टेस्ट करा रहे हैं।
सरकार को पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलावों पर रोक लगानी चाहिए
कांग्रेस नेता डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि ये सब आरएसएस की संकीर्ण और घृणित मानसिकता से तय किए गए फ़ैसले हैं। भाजपा सरकार ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरूषों व बलिदानियों का इतिहास मिटा रही है, बल्कि आदिवासियों की अस्मिता पर बार-बार चोट पहुंचा रही है। भाजपा सरकार का यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों को अंधकार में धकेलने का षड्यंत्र है। सरकार को पाठ्यक्रम में किए जा रहे बदलावों पर पुर्नविचार करते हुए इस पर रोक लगानी चाहिए।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आपके शरीर के हर तिल` का होता है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
पति की दरिंदगी ने की` हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
यूपी का मौसम 20 सितंबर 2025: 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं, अब भीषण गर्मी और उमस के लिए हो जाइए तैयार
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक