इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण अभी तक प्रदेश में 193 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सात सितंबर तक भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ही बारिश में कमी आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी 3-4 दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग की ओर आज के लिए जयपुर सहित 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर के साथ ही नागौर, सीकर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने और जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
तीस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के तीस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरु, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर, जोधपुर, फलौदी, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, बाड़मेर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
इंदौर में निकला झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियों का कारवां, देखने के लिए उमड़ी भीड़
पंजाब में मुसीबत की घड़ी में केजरीवाल गुजरात दौरे पर भागे: वीरेंद्र सचदेवा
जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक, मध्यम वर्ग को मिलेगी राहत: अमर कुमार बाउरी
सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि
Neelam Giri Hot Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में दिखाया सेक्सी लुक, वीडियो वायरल