अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup: तिलक वर्मा आज तोड़ेंगे शिखर धवन का ये बड़ा रिकॉर्ड!

Send Push

खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज एशिया कप सुपर-4 बाग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी। मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा के पास भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने क मौका होगा।

तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में कुल 29 मैचों की 27 पारियों में कुल 48 छक्के लगा चुके हैं। अगर वह आज बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में तीन छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह जहां टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 छक्कों का आंकड़ा पार कर लेंगे। इसके साथ ही वह शिखर धवन को भी पीछे छोड़ देंगे।

शिखर धवन ने 68 मैचों में पचास छक्के लगाए थे। आज हीं तिलक वर्मा 50 छक्के पूरे करने में सफल हो जाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले सिर्फ 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 में 4 मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45 के औसत से 90 रन बनाए हैं।

PC:espncricinfo

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें