इंटरनेट डेस्क। भीषण गर्मी का कहर झेल रहे के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। खबर ये है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश होगी। इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटे मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ भागों में लोगों को कल तक हीटवेव/लू का कहर झेलना पड़ेगा।
नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, 2-3 मई से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कही तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।
आंधी-बारिश का ये दौर 04-07 मई को भी प्रदेश के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। इसके कारण तापमान में 3-4 डिग्री गिरवाट दर्ज हो सकती है। यानी प्रदेश में लोगों को 2 मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभवाना है। मंगलवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड हुआ है।
प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को फलौदी में 45.8 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री, बीकानेर-गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, डबोक-भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री और जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
चार शातिर अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक को गोली लगी
उत्तर प्रदेश : रायबरेली में सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
मिशिगन रैली में जमकर थिरके राष्ट्रपति ट्रंप, दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने का मनाया जश्न
Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुखी मन से लिया बड़ा फैसला, कार्यकर्ताओं को दिया संदेश, नहीं करें अब....
कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद इस PSU Stock में आज जबरदस्त खरीदारी; डिविडेंड की घोषणा ने खींचा ध्यान