जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंक हमले के बाद केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिको के वीजा को लेकर गई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी बीच अचानक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता की है।
इसके बाद सीएम भजनलाल ने पाकिस्तानी नागरिको के वीजा को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना हेतु अधिकारियों को निर्देशों की तत्काल एवं सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमित शाह को वार्ता में यह आश्वस्त किया कि पाकिस्तान नागरिकों के वीजा के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों की राज्य में कठोरता से पालना की जाएगी।
इसी के तहत सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार ने शुक्रवार को सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू, सी.आई.डी. सुरक्षा पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल, गृह विभाग की शासन उप सचिव सोविला माथुर, राजेश जैन, समस्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक वी.सी. के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।
पाक नागरिकों के वीजा को लेकर जारी की गई ये गाइडलाइन
आपको बात दें कि केन्द्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सार्क वीजा 26 अप्रैल से एवं दीर्घकालिक वीजा, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोडक़र सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजाा 29 अप्रैल, 2025 तक ही वैध रहेंगे। पाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासन अटारी बॉर्डर से किया जाना है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कश्मीर में हिंदुओं की निर्मम हत्या पर देहरादून में फूटा गुस्सा, बोले - अब नहीं सहेंगे!
US Bank Regulators Ease Crypto Restrictions, Signal Support for Innovation
बाबा केदारनाथ के नाम पर इतिहास रच गए दून वेली के व्यापारी, श्रद्धालुओं के लिए दिया तोहफा
SRH से हारने के बाद बल्लेबाजों पर बरसे एमएस धोनी, बताया हार के लिए जिम्मेदार
40 साल की महिला निकली गांजा तस्कर! दून पुलिस की रेड में खुला बड़ा राज