इंटरनेट डेस्क। राजसथान से अभी मानसून की विदाई नहीं हुई है। ये अभी कई हिस्सों में सक्रिय है। इसी कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई। लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग की ओर आज के लिए भी भी 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग की ओर से आज चित्तौड़गढ़, राजसमंद,सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अभी आगामी 4 दिनों तक बारिश का दौर और जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कोटा और उदयपुर संभाग व आस-पास के जिलों में अगले 3-4 दिन तक बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियां जारी रहने की पूरी संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में आगामी 5-6 दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
गत 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से रविवार को राजधानी जयपुर में 25.77 डिग्री, अजमेर में 24.2 डिग्री, पिलानी में 22.8 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, बाड़मेर में 25.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.0 डिग्री, जोधपुर में 25.5 ग्री, बीकानेर में 25.0 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, चूरू में 24.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.2 डिग्री, नागौर में 23.1 डिग्री, जालौर में 24.9 डिग्री, करौली में 25.4 डिग्री और दौसा में 24.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Swami Chaitanyananda: 17 लड़कियों ने स्वामी चैतन्यानंद पर लगाएं गंभीर आरोप, कहता था 'मेरे कमरे में आओं, विदेश ले चलूंगा' 3 वार्डन करवाती थी...
घर की इस दिशा में रखें ये चीजें, चमक उठेगी आपकी किस्मत
घर में भक्ति के अनोखे तरीके
बूंदी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भीषण आग, लाखों का नुकसान, जांच में शॉर्ट-सर्किट की आशंका
श्री भगवती स्तोत्रम, जय भगवति देवि नमो वरदे | Shri Bhagwati Stotram Lyrics In Hindi