जयपुर। भजनलाल सरकार 18 सितंबर से हर पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चलो अभियान चलाएगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन, स्वास्थ्य शिविर, विद्यालय इत्यादि के मरम्मत कार्य, बीज मिनी कीट वितरण आदि कार्य होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएम कार्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 सितंबर से हर पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चलो अभियान चलाएगी। साथ ही, प्रदेशभर में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान भी संचालित किया जाएगा। शर्मा ने इन सभी अभियानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि अधिकारी और कार्मिक आमजन के कार्यों का निस्तारण निष्ठा एवं समर्पण भाव से करें। राज्य सरकार कार्य में लापरवाही बरतने वाले तथा भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और समर्पित कार्मिकों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भजनलाल ने जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि वे भ्रष्ट, लापरवाह तथा अनुशासनहीन कार्मिकों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाएं, ताकि ऐसे कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई हो सके।
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान संचालित करने जा रही है सरकार
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था सुधार, नई स्ट्रीट लाइट्स को लगाने, आवारा पशुओं को पकडऩे, शहरी निकायों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, सडक़ मरम्मत जैसे जनोपयोगी कार्य सम्पादित करने के लिए राज्य सरकार प्रदेशभर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान संचालित करने जा रही है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Travel Tips: जा रहे हैं घूमने के लिए हैदराबाद तो फिर इससे बेहतर नहीं मिलेगी कोई जगह, कर सकते है आप खरीदारी भी
KCR Suspends Daughter Kavitha From BRS: बीआरएस के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के. कविता को पड़ी भारी, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से सस्पेंड किया
Railway Recruitment 2025: पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन
हाई बीपी और तनाव से छुटकारा: सुबह खाली पेट खाएं यह सुपरफ्रूट
योगी सरकार का उच्च शिक्षा में बड़ा कदम, तीन विश्वविद्यालयों में 948 नए पदों को मंजूरी