बम्होरी थाना क्षेत्र के दिलहारी गांव में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतका मुन्नीबाई (55) की हत्या उसके ही बेटे संदीप रायकवार और उसकी पत्नी सीमा रजक ने की थी। हत्या की वजह भी चौंकाने वाली है। आरोपी ने अपनी 15 साल की सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। बेटी जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसकी मां से गर्भपात के लिए पैसे मांगे।
सड़ा-सड़ा शव मिलने से गांव में सनसनी
पैसे नहीं मिलने पर उसने पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। गौरतलब है कि 15 अगस्त को गुलाब रजक के खलिहान में सड़ी-गली लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। जांच में पता चला है कि 10 अगस्त की रात संदीप ने अपनी मां से पैसे मांगे थे। पैसे न मिलने पर उसने पत्नी सीमा के साथ मिलकर मां की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव घर के पीछे फेंक दिया।
You may also like
डेवाल्ड ब्रेविस ने ICC T20I रैंकिंग में मचाई खलबली, 102वें स्थान से लंबी छलांग लगाकर इस नंबर पर पहुंचे
कल्याण सिंह : बाबरी विध्वंस पर दिया सीएम पद से इस्तीफा, राम मंदिर आंदोलन ने बनाया 'हिंदू हृदय सम्राट'
पाकिस्तान : अल्पसंख्यकों की स्थिति बदहाल, मानवाधिकार संस्था ने जबरन धर्मांतरण और हिंसा को लेकर जताई चिंता
केरल में 11 साल की बच्ची को अमीबिक मेनिन्जाइटिस, मामले बढ़कर तीन हुए
Vedanta को सेबी, सरकार और सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, शेयरों में गिरावट