प्रयागराज, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र के रैयपुर गांव में बुधवार को मायके में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार वालों का कहना है कि पति के उत्पीड़न की वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। यदि परिवार के लोग तहरीर देंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना के रैयपुरा भगनपूरा गांव निवासी राजकुमार पाल की 23 वर्षीय बेटी आंचल की शादी दो वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के हर्रइया गांव निवासी दीपक पाल के साथ हुई थी। ससुराल में विवाद के चलते आंचल 15 दिन पूर्व अपने मायके आ गई थी और वहीं ं रह रही थी। बुधवार सुबह आंचल का शव फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
ग़ज़ा सिटी पर इसराइली कब़्जा शुरू,क्या है ये योजना और सेना इसे कैसे देगी अंजाम
Asia Cup 2025: जाने एशिया कप के लिए कब दुबई पहुंचेगी भारतीय टीम, नहीं होगा कोई भी...
उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद की समस्या, SP के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
बॉडी फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव की तरह बदलˈˈ डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर
निक्की हेली ने ट्रंप टैरिफ पर किया प्रहार, बताया इसमें खामियां क्या?