Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री से सम्मानित होने वाले मुखियाें को डीएम ने किया सम्मानित

Send Push

पूर्वी चंपारण,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित होकर बतौर विशेष अतिथि 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री से सम्मान होने वाले पूर्वी चंपारण जिला के दोनो मुखिया देशबंधु कुमार सिंह मिश्रौलिया पंचायत, प्रखंड अरेराज एवं जितेंद्र कुमार सिंह, बेलवा पंचायत,आदापुर प्रखंड को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बेलवा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पंचायत के अररा ग्राम में अमृत सरोवर का निर्माण करवाया है। पांच छोटे-छोटे तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है। कड़िया नदी की सफाई एवं कटाव अवरोधक कार्य, तटबंध मरम्मती, सिल्ट की कटाई कराई गई है जिससे नदी के बहाव की दिशा में परिवर्तन आया है। खेतों के पटवन के लिए छोटे-छोटे पइन की उड़ाही कराकर जल के बहाव का रास्ता बनाया गया है। पंचायत में चार रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण के साथ ही 70 शॉकपीट बनाया है जिससे भू-जल के स्तर को बरकरार रखने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि 50 यूनिट निजी एवं सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण करके जल जीवन हरियाली मिशन के लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। ग्राम पंचायत बेलवा के भिन्न-भिन्न वार्डों में 25 पुराने वृक्षों को गार्जियन ऑफ बेलवा मानते हुए उनका संरक्षण किया जा रहा है जो कि जल जीवन हरियाली का एक पार्ट है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत राज बेलवा को स्मार्ट और ग्रीन पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भी कार्य किया जा रहे है। वही

अरेराज के मिश्रौलिया पंचायत के मुखिया देशबंधु कुमार सिंह ने बताया कि उनका पंचायत गंडक नदी के तट पर स्थित है और पंचायत का दक्षिण और पश्चिम भाग बाढ़ प्रभावित रहता है। इसको लेकर वहां एक बांध का निर्माण कराया गया है जिससे 300 से 400 एकड़ में बाढ़ से होने वाली फसलों की क्षति को रोकने में सफलता मिली है।

पंचायत में डेढ़ सौ से अधिक सॉक पीट का निर्माण कराया गया है। 30 निजी तालाब व पोखर का भी निर्माण कराया गया है जहां पर मत्स्य पालन किया जा रहा है। इससे भूमिगत जल के संरक्षण में काफी मदद मिली है। पंचायत में जल-जीवन-हरियाली के उद्देश्य को प्राप्त कर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने एवं कृषि उत्पादकता में वृद्धि कर आय के नए स्रोत के निर्माण के लिए कार्य किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दोनों मुखिया को शुभकामनाएं देते हुए जिला के दूसरे पंचायतों के मुखिया को इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने अपेक्षा जताई।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now